नई दिल्ली ने भारत में नई Discovery Sport एसयूवी लॉन्च कर दी। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 57.06 लाख रुपये है। दो वेरियंट (S और R-Dynamic SE) में बाजार में उतारी गई है। इसमें बीएस6 कम्प्लायंट पेट्रोल और डीजल इंजन के ऑप्शन हैं। पुराने मॉडल के मुकाबले नई की न सिर्फ स्टाइलिंग बदली है, बल्कि इसे नए प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है। नए मॉडल की डिजाइनिंग पहले से ज्यादा शार्प है। इसमें काफी ब्लैक डिटेलिंग दी गई है। एसयूवी में नए फ्रंट और रियर बंपर दिए गए हैं। इसकी ग्रिल, हेडलाइट और टेललैम्प की डिजाइन में भी बदलाव हुए हैं। इंटीरियर नए डिजाइन का डैशबोर्ड, बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, नए एसी कंट्रोल्स और स्टीयरिंग मांउटेड कंट्रोल्स के लिए टचपैड जैसी सुविधाएं देकर कंपनी ने इसके इंटीरियर को भी फ्रेश लुक दिया है। हालांकि, यह एसयूवी पहले की तरह 5+2 सीटर ऑप्शन में उपलब्ध है, जो दोनों वेरियंट में मिलता है। पावर नई रेंज रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट में बीएस6 कम्प्लायंट 2.0-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन हैं। पेट्रोल इंजन 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ आता है और 245hp का पावर व 365Nm टॉर्क जेनरेट करता है। डीजल इंजन 177hp का पावर और 430Nm टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजन 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस हैं। फीचर्स फीचर्स की बात करें, तो इस के टॉप वेरियंट में फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो के साथ 10-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 12-तरफ इलेक्ट्रिक अजस्टेबल फ्रंट सीट्स, प्रीमियम साउंड सिस्टम, लेदर अपहोल्स्ट्री, एलईडी हेडलाइट्स, हीटेड डोर मिरर्स, पावर्ड टेलगेट और पार्किंग कैमरा जैसे फीचर मौजूद हैं। सेफ्टी सेफ्टी के लिए नई डिस्कवरी स्पोर्ट में 6-एयरबैग्स, एबीएस, ईएससी, इमर्जेंसी ब्रेक असिस्ट, रोल स्टैबिलिटी कंट्रोल और फ्रंट-रियर पार्किंग सेंसर्स स्टैंडर्ड मिलते हैं। पढ़ें: इन एसयूवी से टक्कर भारतीय बाजार में नई डिस्कवरी स्पोर्ट की टक्कर बीएमडब्यू एक्स3, मर्सेडीज-बेंज जीएलसी, आउडी क्यू5 और वॉल्वो एक्ससी60 जैसी एसयूवी से होगी। पढ़ें:
No comments:
Post a Comment