Wednesday, February 12, 2020

बजाज पल्सर में नया इंजन, बढ़ गई कीमत February 12, 2020 at 01:11AM

नई दिल्लीBajaj Auto ने बुधवार को अपनी पॉप्युलर बाइक Pulsar 150 का बीएस6 मॉडल लॉन्च कर दिया। BS6 Pulsar 150 दो वेरियंट (स्टैंडर्ड डिस्क ब्रेक और ट्विन डिस्क ब्रेक) में उपलब्ध है। बीएस6 में अपग्रेड होने के साथ ही अब यह बाइक फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम से लैस है। कंपनी का कहना है कि बीएस4 वर्जन के मुकाबले के इंजन का परफॉर्मेंस और माइलेज बेहतर है। बीएस6 पल्सर 150 के स्टैंडर्ड डिस्क ब्रेक वेरियंट की कीमत 94,956 रुपये और ट्विन डिस्क वेरियंट की 98,835 रुपये है। ये कीमत दिल्ली में एक्स शोरूम की हैं। बीएस4 मॉडल के मुकाबले बाइक के बीएस6 मॉडल की कीमत 8,998 रुपये ज्यादा है। बजाज ऑटो के प्रेजिडेंट (मोटरसाइकल) सारंग कणाडे ने कहा, 'इन मॉडल्स की लॉन्चिंग के साथ प्रॉडक्ट्स को नए एमिशन नॉर्म्स (बीएस6) के अनुकूल बनाने की हमारी प्रक्रिया जारी है।' पावर 150 में 149.5 cc, सिंगल-सिलिंडर, 4-स्ट्रोक इंजन दिया गया है। बीएस6 वेरियंट में यह इंजन 13.8 bhp का पावर और 13.25 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। बीएस6 इंजन का पावर आउटपुट बीएस4 वर्जन के बराबर है, लेकिन टॉर्क थोड़ा कम हो गया है। बीएस4 वर्जन में 13.4 Nm टॉर्क मिलता है। पढ़ें: अभी बीएस6 में नहीं आई सस्ती पल्सर 150 बजाज पल्सर 150 तीन वेरियंट में आती है। इन दोनों वेरियंट के अलावा इस बाइक का सबसे सस्ता वेरियंट पल्सर 150 नियॉन है। बजाज ऑटो ने अभी नियॉन वेरियंट के बीएस6 मॉडल की कीमत की घोषणा नहीं की है। (कुछ इनपुट जोड़े गए हैं)पढ़ें:

No comments:

Post a Comment