Wednesday, February 12, 2020

ब्रेजा-वेन्यू की टक्कर में आ रही एक और नई SUV February 12, 2020 at 08:01PM

नई दिल्लीभारतीय बाजार में (4-मीटर से छोटी) सेगमेंट तेजी से बढ़ रहा है। इस सेगमेंट में एक और नई एसयूवी आने वाली है, जिसे जापान की कंपनी Nissan ला रही है। निसान ने अपनी इस एसयूवी का एक नया टीजर जारी किया है, जिसमें एलईडी टेललाइट दिख रही है। यह नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी , , टाटा नेक्सॉन और किआ की आने वाली सॉनेट एसयूवी के मुकाबले बाजार में उतारी जाएगी। निसान की इस नई एसयूवी का कोडनाम है और अभी इसका ऑफिशल नाम सामने नहीं आया है। कंपनी का कहना है कि यह 'मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड' की फिलॉसफी पर बनाई गई है। इससे संभव है कि इस एसयूवी को दूसरे देशों में भी एक्सपोर्ट किया जाएगा। नई टीजर तस्वीर में एसयूवी में मिलने वाली एलईडी गाइड लाइट्स के साथ रैपअराउंड टेललैम्प दिख रही है। इसके अंदर हनीकॉम्ब पैटर्न दिए गए हैं। पहली टीजर तस्वीर में एसयूवी की प्रोफाइलवहीं, पहली टीजर तस्वीर में निसान ने इस एसयूवी की प्रोफाइल की झलक दिखाई थी। पहली तस्वीर से साफ हुआ है कि इसकी डिजाइन और स्टाइलिंग निसान किक्स से ली गई है। किक्स की तरह इसमें भी सिल्वर रूफ रेल्स के साथ फ्लोटिंग-स्टाइल रूफ, चौड़े सी-पिलर के साथ पीछे की तरफ ट्राइंग्युलर क्वार्टर ग्लास और रियर स्पॉइलर देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा नई एसयूवी में विंडो लाइन के साथ क्रोम स्ट्रिप, बोल्ड लुक देने वाले वील आर्च और साइड बॉडी क्लैडिंग होगी। ट्राइबर वाला प्लैटफॉर्म निसान ने नई एसयूवी के बारे में अभी ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की है, लेकिन उम्मीद है कि इसे रेनॉ ट्राइबर की तरह मॉडिफाइड CMF-A प्लैटफॉर्म पर बनाया जाएगा। कंपनी ने कहा है कि उसकी नई एसयूवी फीचर-रिच (कई फीचर्स से लैस) प्रीमियम प्रॉडक्ट होगी। इसमें निसान इंटेलिजेंट मोबिलिटी विजन के तहत लेटेस्ट टेक्नॉलजी मिलेगी। पढ़ें: कब होगी लॉन्च? निसान की इस नई एसयूवी में 1.0-लीटर टबोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है। यह इंजन रेनॉ से लिया जाएगा, जिसे हाल में हुए ऑटो एक्सपो में रेनॉ ने पेश किया गया है। यही इंजन रेनॉ ट्राइबर में भी दिए जाने की उम्मीद है। निसान अपनी यह नई एसयूवी सितंबर के आसपास लॉन्च करने वाला है। पढ़ें:

No comments:

Post a Comment