Wednesday, February 12, 2020

इंतजार खत्म, जानें कब आ रही नई ह्यूंदै क्रेटा February 12, 2020 at 12:02AM

नई दिल्लीHyundai ने 6 फरवरी को Auto Expo 2020 में न्यू-जेनरेशन से पर्दा उठाया था। अब इसकी लॉन्चिंग की तारीख सामने आ गई है। 17 मार्च को भारतीय बाजार में लॉन्च होगी। मौजूदा मॉडल के मुकाबले इसका लुक काफी अलग है। साथ ही एसयूवी का इंटीरियर भी नया होगा। में बीएस6 कम्प्लायंट इंजन मिलेंगे। नई क्रेटा के एक्सटीरियर में बड़े बदलाव किए गए हैं। इसके फ्रंट में ह्यूंदै की बड़ी कैस्केडिंग ग्रिल, एलईडी डीआरएल के साथ स्प्लिट एलईडी हेडलैम्प सेटअप और फॉक्स स्किड प्लेट के साथ नया बंपर दिया गया है। साइड में दिए गए हल्के स्क्वॉयर वील आर्च इसे मस्क्युलर लुक देते हैं। नई क्रेटा में ड्यूल टोन अलॉय वील्ज हैं, जो इसे अट्रैक्टिव बनाते हैं। पीछे की तरफ फॉक्स स्किड प्लेट्स और स्प्लिट एलईडी टेललाइट्स दी गई हैं। ह्यूंदै ने ऑटो एक्सपो में नई क्रेटा के इंटीरियर की जानकारी नहीं दी है, लेकिन बाहर से दिखी झलक से साफ हुआ है कि भारत में आने वाली नई क्रेटा का इंटीरियर चाइनीज मॉडल (ह्यूंदै iX25) से अलग होगा। नई क्रेटा में ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, वायरलेस चार्जिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और पैनोरमिक सनरूफ जैसी खूबियां होंगी। मौजूदा मॉडल के मुकाबले नई क्रेटा की लंबाई 30mm ज्यादा है, जिससे इसमें पहले से बेहतर कैबिन स्पेस मिलेगा। इंजनन्यू-जेनरेशन क्रेटा में किआ सेल्टॉस वाले इंजन मिलने की उम्मीद है। इसका मतलब इसमें बीएस6 कम्प्लायंट 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के ऑप्शन होंगे। तीनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा। 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स, 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के भी ऑप्शन होंगे। पढ़ें: कीमत सेकंड-जेनरेशन क्रेटा की कीमत 10-16 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है। मार्केट में इसका मुकाबला किआ सेल्टॉस, एमजी हेक्टर और टाटा हैरियर जैसी एसयूवी होगा। क्रेटा का फर्स्ट-जेनरेशन मॉडल काफी पॉप्युलर रहा। मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में बिक्री के मामले में ज्यादातर समय क्रेटा नंबर-1 पर रही। कंपनी को उम्मीद है कि नई स्टाइलिंग और लेटेस्ट फीचर्स से लैस सेकंड-जेनरेशन क्रेटा को भी ऐसी सफलता मिलेगी। पढ़ें:

No comments:

Post a Comment