Monday, February 10, 2020

नए अवतार में आया होंडा का स्कूटर, जानें कीमत February 10, 2020 at 02:31AM

नई दिल्ली Honda ने BS6-कम्प्लायंट Honda Dio लॉन्च कर दिया। यह स्कूटर दो वेरियंट- स्टैंडर्ड और डीलक्स में उपलब्ध है, जिनकी कीमत क्रमश: 59,990 रुपये और 63,340 रुपये है। बीएस4 वर्जन के मुकाबले BS6 की कीमत करीब 7 हजार रुपये ज्यादा है। अपडेटेड डिओ स्कूटर में इंजन के अलावा इसकी डिजाइन में भी बदलाव हुए हैं। साथ ही इसमें नए फीचर भी शामिल किए गए हैं। नई में कम्प्लायंट 110cc इंजन दिया गया है। यही इंजन हाल में लॉन्च हुए ऐक्टिवा 6जी में भी है। डिओ का इंजन 8,000rpm पर 7.79hp का पावर और 5,250rpm पर 8.79Nm टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का कहना है कि बीएस4 वर्जन के मुकाबले बीएस6 इंजन ज्यादा स्मूद और अधिक माइलेज वाला है। होंडा ने इस स्कूटर में साइलेंट-स्टार्ट सिस्टम भी दे दिया है। नए फीचर अपडेटेड डिओ में फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसमें आपको रेंज, एवरेज माइलेज, रियल-टाइम माइलेज और सर्विस ड्यू इंडिकेटर जैसी जानकारियां दिखेंगी। इसमें ऑप्शनल साइड-स्टैंड-डाउन इंजन इन्हिबिटर फीचर दिया गया है। यह फीचर होने पर अगर आपके स्कूटर का साइड स्टैंड नीचे है, तो स्कूटर स्टार्ट नहीं होगा। इसके अलावा पास-लाइट स्विच और एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप जैसे फीचर भी इसमें शामिल किए गए हैं। फ्रेश लुक होंडा ने डिओ स्कूटर की स्टाइलिंग भी अपडेट की है। नई एलईडी हेडलाइट, मॉडर्न टेललैम्प डिजाइन, स्प्लिट ग्रैब रेल्स, शार्प लोगो और नए बॉडी ग्राफिक्स स्कूटर को फ्रेश लुक देते हैं। नए मॉडल में 12-इंच का फ्रंट वील दिया गया है, जबकि बीएस4 मॉडल में 10 इंच का वील मिलता था। फ्रंट में अब टेलेस्कोपिक सस्पेंशन दे दिया गया है। बीएस4 मॉडल के मुकाबले बीएस6 होंडा डिओ का वीलबेस भी 22mm ज्यादा है। पढ़ें: कई कलर ऑप्शन नई होंडा डिओ के स्टैंडर्ड वेरियंट में चार कलर ऑप्शन हैं, जिनमें मैट ऐक्सिस ग्रे मेटैलिक, कैंडी जैजी ब्लू, स्पोर्ट्स रेड और वाइब्रेंट ऑरेंज शामिल हैं। डीलक्स वेरियंट तीन कलर ऑप्शन- मैट संगरिया रेड मेटैलिक, डैजल येलो मेटैलिक और मैट ऐक्सिस ग्रे मेटैलिक में उपलब्ध हैं। पढ़ें:

No comments:

Post a Comment