Monday, February 10, 2020

मारुति अर्टिगा की टक्कर में किआ की नई कार February 10, 2020 at 07:50PM

नई दिल्ली भारतीय बाजार में अपना प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो एसयूवी और से बढ़ाएगा। अभी कंपनी की योजना यहां हैचबैक या कॉम्पैक्ट सिडैन कार लॉन्च करने की नहीं है। भारत में फिलहाल किआ के पास सेल्टॉस एसयूवी और कार्निवल लग्जरी एमपीवी हैं। अब कंपनी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसके बाद एक मिड-साइज एमपीवी (मल्टी परपज वीइकल) भी किआ की योजना में शामिल है। किआ की यह मिड-साइज एमपीवी सेल्टॉस वाले प्लैटफॉर्म पर आधारित होगी, लेकिन इसकी डिजाइन नई होगी। कंपनी की लाइनअप में यह सेल्टॉस से ऊपर और कार्निवल से नीचे आएगी। मार्केट में इसकी टक्कर और महिंद्रा मराजो जैसी गाड़ियों से होगी। किआ ने कहा है कि इस नई एमपीवी की कीमत किफायती होगी और इसमें 7 लोगों के लिए पर्याप्त जगह मिलेगी। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि किआ अपनी इस मिड-साइज एमपीवी से मारुति अर्टिगा का डीजल मॉडल बंद होने से खाली हुई जगह को भरने की तैयारी में है। खासतौर पर कमर्शल सेगमेंट में उसे इसका फायदा मिलने की उम्मीद है। हालांकि, अभी इस एमपीवी को लेकर कंपनी योजना बना रही है और इसे पूरी तरह हरी झंडी नहीं मिली है। ऐसे में साल 2021 के आखिर से पहले इसे बाजार में उतारे जाने की उम्मीद नहीं है। पढ़ें: सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सॉनेट कब होगी लॉन्च?किआ मोटर्स ने ऑटो एक्सपो में सॉनेट एसयूवी का कॉन्सेप्ट पेश किया। मार्केट में इसका मुकाबला मारुति ब्रेजा, ह्यूंदै वेन्यू, टाटा नेक्सॉन और महिंद्रा एक्सयूवी300 से होगा। ऑटो एक्सपो में दिखाई गई कॉन्सेप्ट सॉनेट काफी बोल्ड है। इसमें बड़ी टाइगर नोज ग्रिल, एलईडी डीआरएल और प्रोजेक्टर लेंस के साथ शार्प हेडलैम्प और बड़े डायमंड कट अलॉय वील्ज हैं। इसे इस साल फेस्टिव सीजन, यानी सितंबर-अक्टूबर में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। पढ़ें:

No comments:

Post a Comment