Monday, February 10, 2020

इनोवा, कार्निवल की टक्कर में MG की प्रीमियम कार February 09, 2020 at 11:58PM

नई दिल्ली ने ग्रेटर नोएडा में चल रहे में G10 MPV () पेश की है। यह लग्जरी भारतीय बाजार में Kia Carnival को टक्कर देगी। इंटरनैशनल मार्केट में यह पहले से उपलब्ध है। चीन में इसे Maxus G10 और ऑस्ट्रेलिया LDV G10 नाम से बेचा जाता है। पहली बार इसे नाम से पेश किया गया है। भारत में इसे इसी साल लॉन्च किया जाएगा। की लंबाई 5,168mm, चौड़ाई 1,980mm और ऊंचाई 1,928mm है। यह किआ कार्निवल से लंबी है। कार्निवल की लंबाई 5115mm है। जी10 दो सीटिंग ऑप्शन- 7 सीटर और 9 सीटर में उपलब्ध होगी। 7 सीटर वेरियंट में दूसरी लाइन में कैप्टन सीट्स होंगी। साथ ही इस वेरियंट में दूसरी और तीसरी लाइन की सीट्स स्लाइडिंग फंक्शन के साथ आएंगी। फीचर्स की बात करें, तो एमजी जी10 के चाइनीज मॉडल में 3-पैनोरमिक सनरूफ, पावर स्लाइडिंग रियर डोर और 10.1 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम समेत अन्य शानदार फीचर मिलते हैं। भारतीय बाजार में आने वाले मॉडल में भी ये सभी फीचर मिलने की उम्मीद है। साथ ही इसमें एमजी का कनेक्टेड कार सिस्टम iSmart भी होगा। पावर जी10 के चाइनीज मॉडल में 2.0-लीटर, 4-सिलिंडर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 215 bhp का पावर और 330 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा इस एमपीवी में 2.4-लीटर पेट्रोल और 1.9-लीटर टर्बो-डीजल इंजन के ऑप्शन भी हैं। इंजन और मार्केट के आधार पर जी10 में 6-स्पीड ऑटोमैटिक और 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के विकल्प मिलते हैं। पढ़ें: कीमत इंटरनैशनल मार्केट में जी90 को मुख्यरूप से फ्लीट खरीदारों को टारगेट करके लॉन्च किया गया है। मगर भारत में इसे प्राइवेट खरीदारों को ध्यान में रखकर बाजार में उतारा जा रहा है। इसकी कीमत टोयोटो इनोवा क्रिस्टा के टॉप वेरियंट्स की रेंज में रहने की उम्मीद है। किआ कार्निवल की तरह यह भी इनोवा का प्रीमियम विकल्प होगी और मार्केट में इसकी सीधी टक्कर भी कार्निवल से रहेगी। इसके अलावा यह इनोवा क्रिस्टा और टोयोटा की आने वाली प्रीमियम एमपीवी वेलफायर के ग्राहकों को भी लुभा सकती है। पढ़ें:

No comments:

Post a Comment