Tuesday, February 4, 2020

जीप कंपस SUV हुई महंगी, जानें नई कीमत February 03, 2020 at 11:36PM

नई दिल्लीJeep ने अपनी पॉप्युलर एसयूवी Compass की पूरी रेंज को BS6 में अपग्रेड करके बाजार में उतार दिया है। बीएस4 वर्जन के मुकाबले Jeep Compass BS6 के पेट्रोल मॉडल की कीमत 25 हजार तक और डीजल मॉडल की 1.1 लाख रुपये तक बढ़ गई है। बीएस6 में अपग्रेड होने के बाद अब Jeep Compass रेंज की शुरुआती कीमत 15.60 लाख रुपये हो गई है। कंपनी का कहना है कि अपग्रेडेड इंजन के आउटपुट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस एसयूवी में 2.0-लीटर का टर्बो-डीजल इंजन है, जो 170 bhp का पावर और 350 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कंपस का 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन 161 bhp का पावर और 250 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। गियरबॉक्स जीप कंपस में 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दोनों इंजन के साथ स्टैंडर्ड दिया गया है। पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक और डीजल इंजन के साथ 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन भी उपलब्ध हैं। ये नए फीचर भी हुए शामिल कंपस के इंजन को बीएस6 में अपग्रेड करने के अलावा कंपनी ने अब इस एसयूवी में स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम और क्रूज कंट्रोल फीचर सभी वेरियंट में स्टैंडर्ड दे दिए हैं। इसके अलावा लिमिटेड प्लस वेरियंट में अब नए डिजाइन के 18-इंच अलॉय वील्ज दिए गए हैं, जबकि बाकी वेरियंट में ऑल-सीजन टायर्स के साथ 17-इंच के अलॉय मिलते हैं। इनके अलावा कंपस एसयूवी में कोई और बदलाव नहीं किया गया है। पढ़ें: फीचर्स जीप कंपस फीचर लोडेड एसयूवी है। इसमें 6-एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, ईएससी, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, फ्रिक्वेंसी डंप सस्पेंशन (FSD) और सभी वील्ज में डिस्क ब्रेक जैसे फीचर हैं। कंपस SelecTerrain AWD सिस्टम के तहत चार टेरेन मोड के साथ आती है, जिनमें ऑटो, सैंड, मड और स्नो शामिल हैं। पढ़ें:

No comments:

Post a Comment