Tuesday, February 4, 2020

Tata की 7 सीटर एसयूवी Gravitas पेश, जानें डीटेल February 04, 2020 at 08:49PM

नई दिल्ली टाटा मोटर्स ने ऑटो एक्सपो () में अपनी Gravitas एसयूवी को पेश कर दिया है। यह कंपनी की फ्लैगशिप एसयूवी है जो कि टाटा हैरियर का बड़ा रूप है। इसमें बैठने के लिए तीसरी लाइन भी दी गई है। BS6 कम्प्लायंट इंजन के साथ आने वाली () में 2.0 लीटर क्रायोटेक डीजल इंजन दिया गया है, जो 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। यही इंजन कंपनी ने टाटा हैरियर (Tata Harrier) में भी दिया था, हालांकि ग्रैविटस का इंजन ज्यादा पावर आउटपुट के साथ आता है। यह इंजन 170bhp की पावर और 350Nm टॉर्क जेनरेट करता है। दिखने में कुछ ऐसी है Tata Gravitasलुक की बात करें तो एक झलक में टाटा ग्रैविटस कंपनी की हैरियर जैसी ही दिखाई पड़ती है। हालांकि नई एसयूवी लंबी दिखने के साथ बड़े अलॉय वील्ज के साथ आती है। चूंकि गाड़ी में तीसरी लाइन की सीट भी जोड़ी गई है, उसके लिए यह पीछे से थोड़ी ऊंची होगी। कार का टेलगेट रिडिजाइन किया गया है। इसके अलावा नए स्प्लिट एलईडी टेललैंप्स और 18 इंच के मशीन फिनिश अलॉय वील्ज दिए गए हैं। Tata Gravitas में 8.8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम साइज की बात करें तो टाटा ग्रैविटस की लंबाई 63mm और ऊंचाई 80mm है। कार में 8.8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले सपॉर्ट करता है। इसके अलावा इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ड्राइव मोड, क्रूज कंट्रोल, कीलेंस ऐंट्री और पुश बटन स्टार्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी ने कार में सनरूफ की सुविधा भी दी है। टाटा की इस नई एसयूवी में न्यूट्रल, रिवर्स, मैन्युअल, ड्राइव और पार्क नाम से 5 ड्राइविंग मोड मिलेंगे। माना जा रहा है कि इसकी कीमत हैरियर से 1 लाख रुपये ज्यादा हो सकती।

No comments:

Post a Comment