का आगाज हो चुका है। ग्रेटर नोएडा के India Expo Mart में आयोजित यह मोटर शो अभी मीडिया के लिए ओपन हुआ है। आम लोगों के लिए यह मोटर शो 7 फरवरी को खुलेगा। देश-दुनिया की तमात दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनियां नई कारें ऑटो एक्सपो लेकर आई हैं। साथ ही फ्यूचर कारों और फ्यूचर टेक्नॉलजी से भी पर्दा उठा रही हैं। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी Maruti Suzuki ने कूप-स्टाइल एसयूवी Futuro-E कॉन्सेप्ट कार पेश कर दी है, जो मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में आएगी। इसके अलावा Hyundai, Renault, Tata Motors, Kia Motors, Mg Motor समेत अन्य कंपनियां भी नई कारें और कॉन्सेप्ट कारों से पर्दा उठा रही हैं। NBT डिजीटल की टीम ऑटो एक्सपो में मौजूद है और यहां हम आपको इस मोटर शो के पल-पल की अपडेट दे रहे हैं। ऑटो एक्सपो की हर हलचल जानने के लिए बने रहें हमारे साथ... -टाटा मोटर्स ने ऑटो एक्सपो 2020 में सिएरा इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट पेश की है। इसका एक्सटीरियर लुक काफी शानदार है। यह देखने में काफी एग्रेसिव है। -टाटा मोटर्स ने Gravitas एसयूवी पेश की, यह हैरियर का 7 सीटर वर्जन है। इसकी स्टायलिंग काफी हद तक Tata Harrier जैसी है। -Maruti Futuro-e Concept ऑटो एक्सपो में पेश। कूप-स्टाइल वाली यह एसयूवी मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में आएगी, जिसमें ह्यूंदै क्रेटा और किआ सेल्टॉस जैसी एसयूवी हैं। -ह्यूंदै ने टूसॉन का फेसलिफ्ट मॉडल भारत में पेश कर दिया। मौजूदा मॉडल के मुकाबले इसकी स्टाइलिंग में कई बदलाव किए गए हैं।
No comments:
Post a Comment