Friday, January 10, 2020

BS6 इफेक्ट: BMW F 750 GS बाइक पर मिल रहा ₹2.96 लाख का डिस्काउंट January 10, 2020 at 09:20PM

नई दिल्ली BMW Motorrad अपनी प्रीमियम बाइक BMW F 750 GS पर बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रहा है। कंपनी नए BS6 नॉर्म्स लागू होने से पहले स्टॉक क्लियर करने के लिए यह डिस्काउंट ऑफर कर रही है। चंडीगढ़ में यह प्रीमियम बाइक 8.99 लाख रुपये में मिल रही है जो इसकी असल कीमत से 2.96 लाख रुपये कम है। इससे पहले यह बाइक 11.95 में मिल रही थी। इस बाइक में BSIV कंप्लायंट इंजन दिया गया है। इस वजह से कंपनी BS6 की डेडलाइन से पहले स्टॉक क्लियर करना चाहती है। F 850 GS का टोन्ड डाउन वर्जन है यह बाइक BMW की यह बाइक BMW F 850 GS का टोन्ड डाउन वेरियंट है। भारत में यह दोनों बाइक 2018 में लॉन्च की गई थी। लॉन्चिंग के वक्त इन बाइक्स की कीमत क्रमश: 11.95 लाख रुपये और 12.95 लाख रुपये है। इन खूबियों से लैस है यह प्रीमियम बाइक भारत में ये दोनों बाइक साथ में ही लॉन्च की गई थी। दोनों बाइक्स सेमी-डिजिटल इंटस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस हैं। इनमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 6.5 इंच का फुल-कलर टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है। बीएमडब्ल्यू ने इन दोनों बाइक्स में 853cc का ट्विन-सिलिंडर इंजन दिया है। F 750 का इंजन 77bhp की पावर और 83Nm टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, F 850 में लगा इंजन 85bhp और 92Nm टॉर्क जेनरेट करता है। दो राइडिंग मोड इनके बेस वेरियंट में Rain और Road नाम से दो राइडिंग मोड दिए गए हैं। कस्टमर्स Dynamic और Enduro नाम के दो अन्य ऑप्शनल राइडंग मोड चुन सकते हैं। इन मिड-रेंज अडवेंचर टूरर बाइक में नया मोनोकॉक फ्रेम और रिवाइज्ड सस्पेंशन दिया गया है। बीएमडब्ल्यू एफ 750 जीएस और बीएमडब्ल्यू एफ 850 जीएस के स्टैंडर्ड वेरियंट स्लिपर क्लच, एएससी (ऑटोमैटिक स्टेबिलिटी कंट्रोल), ड्यूल चैनल एबीएस, एलईडी हेडलाइट, क्रूज कंट्रोल और डीआरएल जैसे फीचर्स से लैस हैं। इसके अलावा दोनों नई बाइक्स के प्रो वेरियंट में डीटीसी (डाइनैमिक ट्रैक्शन कंट्रोल), डाइनैमिक ईएसए (सेमी ऐक्टिव सस्पेंशन सिस्टम), गियरशिफ्ट असिस्ट (क्विकशिफ्टर), कॉर्निंग एबीएस और लगेज पैक जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं। वहीं, Pro Low Suspension वेरियंट में लोअर सीट हाइट के साथ सस्पेंशन कम करने की एक किट दी गई है।

No comments:

Post a Comment