Friday, January 10, 2020

₹6 लाख से कम में 5 बेस्ट ऑटोमैटिक कारें January 10, 2020 at 12:15AM

नई दिल्लीऑटोमैटिक कारें अब देश में पॉप्युलर होने लगी हैं। सिटी के बिजी ट्रैफिक में वाली कारें चलाना आसान होता है। साथ ही कम दाम में भी कई ऑटोमैटिक कारें बाजार में उपलब्ध हो गई हैं। इन वजहों से लोग अब इन कारों को खरीदना पसंद करते हैं। यहां हम आपको 6 लाख रुपये से कम की 5 बेस्ट ऑटोमैटिक कारों के बारे में बता रहे हैं। दैटसन गो सीवीटीदैटसन गो का ऑटोमैटिक वर्जन 6 लाख रुपये के कम में आने वाली बेस्ट ऑटोमैटिक कारों में से एक है। सीवीटी गियरबॉक्स से लैस दैटसन गो में आपको स्मूद ड्राइविंग का एक्सपीरियंस मिलेगा। दैटसन गो सीवीटी की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5.94 लाख रुपये है। इस कार में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन है, जो 68PS का पावर जेनरेट करता है। मारुति सुजुकी सिलेरियोफरवरी 2014 में लॉन्च हुई सिलेरियो ने देश में एएमटी गियरबॉक्स को पॉप्युलर बनाया। हालांकि, सिलेरिया में मिलने वाली एएमटी यूनिट में पिछले कुछ सालों में बदलाव हुए हैं और अब यह ज्यादा स्मूद है। सिलेरियो में 68hp पावर वाला 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन है। सिलेरियो के ऑटोमैटिक वेरियंट की शुरुआती कीमत 5.08 लाख रुपये है। ह्यूंदै सैंट्रोएएमटी गियरबॉक्स के साथ आने वाली यह ह्यूंदै की पहली कार है। गियर शिफ्ट्स के बीच कम ठहराव के साथ सैंट्रो का ट्रांसमिशन स्मूद और रिफाइंड है। इसमें 69hp पावर जेनरेट करने वाला 1.1-लीटर पेट्रोल इंजन है। सैंट्रो के एएमटी वेरियंट की शुरुआती कीमत 5.53 लाख रुपये है। टाटा टियागो6 लाख रुपये के कम कीमत में आप एएमटी गियरबॉक्स वाली टाटा टियागो भी खरीद सकते हैं। इसके एएमटी के साथ 'स्पोर्ट' मोड मिलता है, जो कुछ हद तक परफॉर्मेंस में मदद करता है। टियागो ऑटोमैटिक की शुरुआती कीमत 5.85 लाख रुपये है। इसमें 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन है, जो 85PS का पावर जेनरेट करता है। पढ़ें: मारुति वैगनआरमारुति वैगनआर दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन- 68hp पावर वाले 1.0-लीटर और 83hp पावर वाले 1.2-लीटर में उपलब्ध है। दोनों इंजन के साथ एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प मौजूद है। वैगनआर का एएमटी काफी स्मूद है। वैगनआर के 1-लीटर इंजन वाले एएमटी वेरियंट की शुरुआती कीमत 5.34 लाख और 1.2-लीटर इंजन वाले एएमटी वेरियंट की कीमत 5.57 लाख रुपये है। पढ़ें:

No comments:

Post a Comment