Friday, January 10, 2020

Toyota Vellfire की भारत में बुकिंग शुरू, इन धांसू फीचर्स से लैस है कार January 10, 2020 at 08:18PM

नई दिल्ली टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने अपनी लग्जरी MPV के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। इस कार को बुक करने के लिए आपको 10 लाख रुपये देने होंगे। इस MPV की डिलिवरी के लिए वेटिंग पीरियड मई 2020 तक हो सकता है। भारत में नए मॉडल की कीमत 80 लाख रुपये के आस पास हो सकती है। कंपनी ने अभी इस कार की कीमत नहीं बताई है। भारत में यह लग्जरी MPV कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट के तौर पर आ सकती है। भारत में यह कार 5 फरवरी को लॉन्च की जा सकती है। मर्सेडीज बेंज वी-क्लास को देगी टक्कर भारत में इसकी टक्कर से होगी। मर्सिडीज बेंज वी क्लास की भारत में शुरूआती कीमत 68.4 लाख रुपये है। इस प्रीमियम एमपीवी में एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ स्प्लिट हेडलैम्प्स और मोटी क्रोम पट्टी के साथ क्रोम ग्रिल दी गई है। एमपीवी में बड़ा एयरडैम है, जिसके दोनों ओर ट्राइंग्युलर फॉग लैम्प पॉड्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें इंटीग्रेटेड टर्न सिग्नल्स के साथ आउट साइड रियर व्यू मिरर्स हैं। इंटीरियर टोयोटा की इस प्रीमियम एमपीवी का इंटीरियर ब्लैक कलर में है। इसके डैशबोर्ड पर फॉक्स वुड फिनिश मिलेगा। सेंटर कंसोल के चारों ओर सिल्वर फिनिश दी गई है, जिसमें टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और एसी मॉड्यूल हैं। इसके अलावा वेलफायर में लेदर-वुडन फिनिश मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग वील और ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग इस प्रीमियम एमपीवी में वेंटिलेटेड और हीटेड सीट्स मिलेंगी, जिनमें मेमरी और रेक्लाइनिंग की सुविधा होगी। इसके अलावा इसमें लेदर अपहोल्स्ट्री, पावर साइड और रियर डोर, ट्विन मोनोरूफ, सनशेड्स, ऐम्बिएंट लाइटिंग, सीट टेबल्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पर्सनल स्पॉट लाइट्स और 7-एयरबैग्स जैसे कई फीचर्स मिलेंगे। भारत में टोयोटा वेलफायर को 2.5-लीटर, पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इंजन कंटिन्युअसली वैरिएबल ट्रांसमिशन (CVT) से लैस होगा।

No comments:

Post a Comment