Wednesday, January 8, 2020

रॉयल एनफील्ड लाया नई क्लासिक 350, कीमत पहले से ज्यादा January 07, 2020 at 09:59PM

नई दिल्लीRoyal Enfield ने BS6 इंजन वाली Classic 350 लॉन्च कर दी। इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.65 लाख रुपये है। ड्यूल चैनल एबीएस के साथ आई की कीमत बाइक के ड्यूल चैनल एबीएस वाले बीएस4 मॉडल से करीब 11 हजार रुपये ज्यादा है। यह बाइक इंजन के साथ लॉन्च की गई की पहली मोटरसाइकल है। कंपनी ने कहा है कि 31 मार्च तक अन्य बाइक्स भी बीएस6 कम्प्लायंट होंगी। रॉयल एनफील्ड ने में इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम दिया है, जबकि बीएस4 मॉडल में कार्ब्युरेटर था। अपडेटेड को दो नए कलर ऑप्शन (स्टील्थ ब्लैक और क्रोम ब्लैक) में भी बाजार में उतारा गया है। इसके अलावा पहले वाले सिग्नल्स एयरबॉर्न ब्लू, सिग्नल्स स्टॉर्मराइडर सैंड, गनमेटल ग्रे और क्लासिक ब्लैक कलर में भी बाइक उपलब्ध रहेगी। दो नए फीचर स्टील्थ ब्लैक और गनमेटर ग्रे कलर में मिलने वाली रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में अलॉय वील्ज और ट्यूबलेस टायर स्टैंडर्ड दिए गए हैं। इंजन क्लासिक 350 के बीएस4 मॉडल में दिया गया 346cc, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन 19.8hp का पावर और 28Nm टॉर्क जेनरेट करता है। रॉयल एनफील्ड ने बीएस6 मॉडल के इंजन आउटपुट फिगर की जानकारी अभी नहीं दी है। हालांकि, कंपनी ने कहा है कि इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम इंजन के रिफाइनमेंट, ड्राइवेबिलिटी और ठंड में स्टार्ट करने की क्षमता में सुधार करने में मदद करेगा। साथ ही कंपनी ने यह भी कहा है कि बेहतर परफॉर्मेंस के लिए पावर और टॉर्क डिलीवरी को ट्यून और ऑप्टिमाइज किया गया है। पढ़ें: वॉरंटी और बुकिंग बीएस6 क्लासिक 350 लॉन्च करने के साथ ही कंपनी ने घोषणा की है कि उसकी सभी बीएस6 बाइक तीन साल की वॉरंटी और तीन साल रोडसाइड असिस्टेंस के साथ आएंगी। बीएस6 इंजन वाली नई क्लासिक 350 की बुकिंग शुरू है। 10 हजार रुपये देकर इस बाइक को बुक किया जा सकता है। (पीटीआई से इनपुट के साथ) पढ़ें:

No comments:

Post a Comment