Wednesday, January 8, 2020

आ रही टाटा की छोटी SUV, पहली बार दिखी January 08, 2020 at 07:37PM

नई दिल्लीTata Motors ने H2X कॉन्सेप्ट आधारित अपनी की टेस्टिंग शुरू कर दी है। पहली बार इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया, जहां से इसकी कुछ तस्वीरें भी ऑनलाइन लीक हुई हैं। उम्मीद है कि इस छोटी एसयूवी का वर्ल्ड प्रीमियर फरवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो में होगा। लीक तस्वीरों से टाटा की इस माइक्रो-एसयूवी () के बारे में कई डीटेल सामने आए हैं। ने साल 2019 के जिनेवा मोटर शो में एच2एक्स कॉन्सेप्ट कार पेश की थी। लीक तस्वीरों में टाटा की माइक्रो-एसयूवी काफी हद तक अपने कॉन्सेप्ट की तरह ही दिख रही है। इसका लुक ज्यादा स्क्वॉयर शेप में है और यह नेक्सॉन से अधिक बोल्ड दिख रहा है। X445 कोडनाम वाला यह एसयूवी टाटा के अल्फा प्लैटफॉर्म पर बनने वाला दूसरा मॉडल है। अल्फा प्लैटफॉर्म पर बनने वाली पहली कार अल्ट्रॉज है, जो 22 जनवरी को लॉन्च होगी। टाटा की यह छोटी एसयूवी कंपनी की लाइनअप में नेक्सॉन के नीचे की रेंज में आएगी, लेकिन रेनॉ की क्विड और मारुति की एस-प्रेसो से ऊपर की रेंज में होगी। साइज की बात करें, तो H2X कॉन्सेप्ट की लंबाई 3,840mm, चौड़ाई 1,822mm, लंबाई 1,635mm और वीलबेस 2,450mm था। इसकी साइज महिंद्रा केयूवी100 से आसपास और क्विड व एस-प्रेसो से थोड़ी बड़ी है। लीक तस्वीरें छोटी एसयूवी के टॉप मॉडल की लग रही हैं। इसमें अलॉय वील्ज हैं, जो 15 इंच के हो सकते हैं। इसके अलावा पीछे रियर वॉशर और वाइपर भी दिख रहा है। कैबिन की बात करें, तो टाटा अपनी इस छोटी एसयूवी की सीट्स समेत कुछ अन्य फीचर्स टियागो और टिगोर जैसे मौजूदा मॉडल से ले सकता है। इंजन टाटा की माइक्रो-एसयूवी में बीएस6 कम्प्लायंट 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिए जाने की उम्मीद है। यही इंजन टियागो में भी दिया गया है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स के विकल्प मिलेंगे। पढ़ें: लॉन्चिंग टाटा की इस छोटी एसयूवी को कुछ समय बाद बाजार में उतारे जाने की उम्मीद है, क्योंकि कंपनी फिलहाल कई अन्य कारें लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इनमें 22 जनवरी को लॉन्च होने वाली अल्ट्रॉज समेत इलेक्ट्रिक नेक्सॉन और टियागो, टिगोर व नेक्सॉन के फेसलिफ्ट मॉडल शामिल हैं। इसके अलावा कंपनी 7-सीटर एसयूवी ग्रैविटस और हैरियर का पैनोरमिक सनरूफ के साथ ऑटोमैटिक वेरियंट भी ऑटो एक्सपो में पेश करेगी। पढ़ें:

No comments:

Post a Comment