Wednesday, January 8, 2020

ह्यूंदै सैंट्रो हो रही महंगी, जानें कितने बढ़ेंगे दाम January 08, 2020 at 09:28PM

नई दिल्लीऑटोमोबाइल कंपनियां 1 अप्रैल की डेडलाइन से पहले बीएस6 कम्प्लायंट मॉडल लाने की तैयारी कर रही हैं। ह्यूंदै अपनी एंट्री लेवल कार Santro का बीएस6 मॉडल जल्द लॉन्च करने वाली है। लॉन्चिंग से पहले इसकी कीमत लीक हो गई है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि BS6 की कीमत बीएस4 मॉडल के मुकाबले करीब 27 हजार रुपये तक ज्यादा होगी। लीक रिपोर्ट के मुताबिक, बीएस6 4.57 लाख से 6.25 लाख रुपये के बीच होगी। ये सैंट्रो की मुंबई में एक्स शोरूम कीमत है। खास बात यह है कि बीएस6 इंजन के साथ कंपनी सैंट्रो का एक नया ऑटोमैटिक वेरियंट Asta AMT भी पेश करेगी, जबकि बीएस4 मॉडल में सिर्फ मिड लेवल वेरियंट Magna और Sportz में ही एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन है। नीचे देखें सैंट्रो के बीएस6 और बीएस4 मॉडल की कीमत की पूरी लिस्ट: सैंट्रो के नई-पुरानी कीमत (एक्स शोरूम मुंबई)
वेरियंट बीएस6 कीमत बीएस4 कीमत बढ़ोतरी
Era Executive 4.57 लाख 4.30 लाख 27 हजार
Magna 5.04 लाख 4.82 लाख 22 हजार
Sportz 5.40 लाख 5.13 लाख 27 हजार
Magna AMT 5.53 लाख 5.31 लाख 22 हजार
Asta 5.78 लाख 5.56 लाख 22 हजार
Sportz AMT 5.98 लाख 5.71 लाख 27 हजार
Asta AMT 6.25 लाख - -
पढ़ें: इंजन रिपोर्ट्स में कहा गया है कि सैंट्रो के बीएस6 कम्प्लायंट 1.1-लीटर पेट्रोल इंजन का आउटपुट बीएस4 वर्जन वाला ही रहेगा। सैंट्रो में दिया गया इंजन 69hp का पावर और 99Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स के ऑप्शन हैं। हालांकि, अभी यह जानकारी सामने नहीं आई है कि के माइलेज में मौजूदा मॉडल के मुकाबले कोई बदलाव होगा या नहीं। अपग्रेडेड इंजन और नए एएमटी वेरियंट के अलावा बीएस6 सैंट्रो में कोई अन्य बदलाव किए जाने की उम्मीद नहीं है। पढ़ें:

No comments:

Post a Comment