Tuesday, January 7, 2020

रेनॉ भारत में ला रहा इलेक्ट्रिक कार, जानें डीटेल January 06, 2020 at 10:17PM

नई दिल्ली भारतीय बाजार में Zoe EV लाने की तैयारी कर रहा है। इसे फरवरी में ग्रेटर नोएडा में होने वाले ऑटो एक्सपो में पेश किया जाएगा। फिलहाल कंपनी Renault की टेस्टिंग कर रहा है। इसे भारत की कंडीशन्स, खासकर यहां के क्लाइमेट के हिसाब से उपयुक्त बनाने के लिए मॉडिफाई किया जा रहा है। इसके अलावा भारत में इसकी रेंज भी चेक की जा रही है। रेनॉ की इस इलेक्ट्रिक कार में मॉडिफिकेशन की बात करें, तो कंपनी बैटरी के नीचे कुछ बदलाव करेगी, जिससे इसे फिजिकल डैमेज से अतिरिक्त सुरक्षा दी जा सके। यहां सड़कों पर अलग-अलग साइज के स्पीड ब्रेकर समेत अन्य स्थितियों को देखते हुए यह अतिरिक्त सुरक्षा आवश्यक मानी जा रही है। इसके अलावा भारत के हिसाब से कार में कुछ और मॉडिफिकेशन होंगे। भारतीय बाजार में शुरुआत में आने वाली के कुछ पार्ट्स भारत में असेंबल किए जाने की उम्मीद है। इस इलेक्ट्रिक कार में 90hp पावर वाला इलेक्ट्रिक मोटर और 41kWh बैटरी दी जा सकती है। एक बार फुल चार्ज होने पर इसकी रेंज 300-350 किलोमीटर तक रहने की उम्मीद है। लॉन्चिंग और कीमतरेनॉ की यह इलेक्ट्रिक कार भारत में साल 2020-21 में लॉन्च हो सकती है। इसकी कीमत करीब 14-16 लाख रुपये रहने की उम्मीद है। पढ़ें: सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी भी लाएगा रेनॉजोई ईवी के अलावा ऑटो एक्सपो में रेनॉ कई और मॉडल प्रदर्शित करेगा। इनमें एक 4-मीटर से छोटी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी भी शामिल है। यह एसयूवी मारुति ब्रेजा, फॉर्ड इकोस्पोर्ट और टाटा नेक्सॉन जैसी एसयूवी के मुकाबले लॉन्च होगी। इसे रेनॉ काइगर नाम से बाजार में उतारा जा सकता है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि काइगर अपने सेगमेंट की सबसे कम दाम की एसयूवी होगी। पढ़ें:

No comments:

Post a Comment