Tuesday, January 7, 2020

नई इकोस्पोर्ट की तस्वीरें लीक, बदल गया लुक January 07, 2020 at 02:42AM

नई दिल्लीFord अपनी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी EcoSport का नया मॉडल लाने की तैयारी कर रहा है। न्यू-जेनरेशन की तस्वीरें लीक हो गई हैं, जिससे पहली बार इसका लुक सामने आया है। नई का लुक मौजूदा मॉडल से बिल्कुल अलग है। साथ ही इसमें ज्यादा मॉडर्न फीचर्स और अपडेटेड इंजन मिलने की उम्मीद है। के लुक में बड़े बदलाव हुए हैं। अभी इकोस्पोर्ट की स्टाइलिंग क्रॉसओवर जैसी है, जबकि नया मॉडल ज्यादा एसयूवी जैसा दिख रहा है। इसके फ्रंट में नई ग्रिल, नए एलईडी हेडलैम्प और स्लीक एलईडी डीआरएल दिए गए हैं। ग्रिल के ऊपर एक पतली क्रोम पट्टी है, जो एलईडी डीआरएल से कनेक्टेड है। नए स्टाइल का बोनट और अंडरबॉडी क्लैडिंग के साथ दिया गया मस्क्युलर फ्रंट बंपर नई इकोस्पोर्ट को बोल्ड लुक देते हैं। एसयूवी में प्रोजेक्टर फॉगलैम्प्स दिए गए हैं, जिनके चारों ओर क्रोम एलिमेंट्स हैं। साइड प्रोफाइल साइड लुक की बात करें, तो नई इकोस्पोर्ट में वील आर्च और साइड बॉडी पर भारी क्लैडिंग है। इसमें नए अलॉय वील्ज, ब्लैक बी-पिलर के साथ स्लीक ग्लासहाउस और इंटीग्रेटेड टर्न सिग्नल लाइट्स के साथ नए शार्प आउट साइड रियर व्यू मिरर दिए गए हैं। रियर लुक नई का रियर लुक भी पूरी तरह बदल गया है। एसयूवी के पीछे की तरफ नए एलईडी टेललैम्प हैं, जो 'इकोस्पोर्ट' लिखे ब्लैक इंसर्ट से जुड़े हुए हैं। ब्लैक इंसर्ट के ऊपर फॉर्ड का लोगो दिया गया है। इसके अलावा लीक तस्वीर में एसयूवी पर रूफ-माउंटेड स्पॉइलर, शार्क फिन एंटीना, सिल्वर फॉक्स रूफ रेल्स और फॉक्स स्किड प्लेट के साथ प्लास्टिक क्लैडिंग रियर बंपर दिख रहे हैं। इंटीरियर और इंजन न्यू-जेनरेशन इकोस्पोर्ट के इंटीरियर की तस्वीर अभी सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद है कि नई एसयूवी में ज्यादा कैबिन स्पेस और नए फीचर्स मिलेंगे। भारत में आने वाली नई इकोस्पोर्ट में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिल सकता है। इस इंजन के साथ मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन होगे। एसयूवी में डीजल इंजन होगा या नहीं, इस बारे में अभी कुछ साफ नहीं है। पढ़ें: कब होगी लॉन्च न्यू-जेनरेशन फॉर्ड इकोस्पोर्ट का ग्लोबल डेब्यू इस साल के अंत या 2021 की शुरुआत में हो सकता है। भारतीय बाजार के लिए फॉर्ड और महिंद्रा अभी एक नए जॉइंट वेंचर कंपनी पर काम कर रहे हैं, जो फॉर्ड इंडिया के ऑपरेशन्स संभालेगी। इसका खुलासा इस साल के अंत तक होगा। ऐसे में माना जा रहा है कि भारत में नई इकोस्पोर्ट 2021 से पहले लॉन्च नहीं हो पाएगी। बता दें कि नई इकोस्पोर्ट की ये तस्वीरें ब्राजील में लीक हुई हैं। पढ़ें:

No comments:

Post a Comment