Tuesday, January 7, 2020

कारों पर अब डिस्काउंट कम कर रहीं कंपनियां January 07, 2020 at 08:52PM

लिजी फिलिप, मुंबईऑटोमोबाइल कंपनियों ने गाड़ियों पर को कम करना शुरू कर दिया है। इंडस्ट्री के जानकारों का कहना है कि कंपनियों के पास बीएस-IV गाड़ियों का स्टॉक अब बहुत कम बचा है। इन वीइकल्स की बिक्री नए एमिशन नॉर्म्स के लागू होने के साथ बंद हो जाएगी। ऐसे में कंपनियों ने डिस्काउंट को घटाना शुरू कर दिया है। पिछले तीन महीनों में ऑटो कंपनियों ने मॉडल्स पर भारी छूट दी थी। इसमें फेस्टिव सीजन के दौरान दिए गए डिस्काउंट ऑफर भी शामिल हैं। कुछ मॉडल पर तो 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट था। कंपनियों ने ऐसा अप्रैल 2020 से लागू होने वाले BS-VI एमिशन नॉर्म्स से पहले BS-IV गाड़ियों का स्टॉक घटाने के लिए किया था। इस डिस्काउंट ने कुछ हद तक मार्केट सेंटिमेंट को सुधारने में भी मदद की थी, खासतौर से फेस्टिव सीजन में। सूत्रों ने बताया कि फेस्टिव सीजन के दौरान मारुति सुजुकी की BS-IV गाड़ियों की होलसेल और रिटेल बिक्री में 5 से 7 पर्सेंट का इजाफा हुआ है। इससे देश की सबसे कार निर्माता कंपनी को अपना स्टॉक घटाने में मदद मिली। ईवाई इंडिया में पार्टनर विनय रघुनाथ ने बताया कि अप्रैल में नए एमिशन नॉर्म्स के लागू होने से पहले वित्त वर्ष 2020 की चौथी तिमाही में कंज्यूमर का व्यवहार कैसा होगा, इसे लेकर ऑटो कंपनियों का अलग-अलग रुख है। उन्होंने बताया, 'कुछ कंपनियों का मानना है कि कंज्यूमर खरीदारी से पहले BS-IV मॉडल्स पर भारी डिस्काउंट आने का इंतजार कर रहे हैं। वहीं, अन्य कंपनियों का कहना है कि कंज्यूमर सभी पहलुओं पर गौर करने के बाद BS-VI मॉडल्स को तरजीह देंगे। अब यह मार्च के अंत में ही पता चल पाएगा कि कंज्यूमर वास्तव में कौन सा रुख अपनाते हैं।' अधिकतर कंपनियां स्टॉक घटाने में सफलएक्सपर्ट्स का कहना है कि अधिकतर कंपनियों ने अपने BS-IV स्टॉक को निकालने के लिए डिस्काउंट दिए थे। ह्यूंदै मोटर इंडिया के सेल्स हेड विकास जैन ने बताया, 'नए मानक के लागू होने की तारीख नजदीक आ रही है। अधिकतर कंपनियां अभी तक स्टॉक घटाने में सफल रही हैं। इसका मतलब है कि जल्द ही बाजार से डिस्काउंट गायब हो जाएंगे।' उन्होंने कहा कि BS-VI मानक की तरफ बढ़ने के साथ डिस्काउंट का घटना पक्का है। ह्यूंदै ने दिसंबर में सैंट्रो का BS-VI वर्जन लॉन्च किया था। इसके अलावा एलांट्रा का नया वर्जन भी BS-VI इंजन वाला है। पढ़ें: आगे भी जारी रह सकते हैं डिस्काउंट ईटी ने जिन ऑटो डीलर्स से बात की उन्होंने बताया कि डिस्काउंट अभी भी ऊंचे स्तर पर हैं। कई मामलों में फेस्टिव सीजन में ऑफर किए जाने वाले डिस्काउंट से भी अधिक हैं। इससे स्टॉक घटाने में मदद मिली है। ऑटोमोटिव स्किल डिवेलपमेंट काउंसिल के प्रेजिडेंट निकुंज सांघी ने बताया कि डिस्काउंट आगे भी कुछ हद तक जारी रहेंगे। उन्होंने बताया कि BS-VI फ्यूल की देश भर में उपलब्धता पर अनिश्चितता के चलते अधिकतर मैन्युफैक्चरर अभी भी BS-IV मॉडल का प्रॉडक्शन कर रहे थे। पढ़ें:

No comments:

Post a Comment