Thursday, January 2, 2020

होंडा, KTM... आ रहीं ये 5 धांसू अडवेंचर बाइक January 01, 2020 at 11:47PM

नई दिल्ली लवर्स के लिए साल 2020 काफी खास होगा। इस साल भारतीय बाजार में कई बहुप्रतीक्षित अडवेंचर बाइक्स आने वाली हैं। इनमें कम दाम की एंट्री लेवल अडवेंचर बाइक से लेकर मिडलवेट और फुल-साइज अडवेंचर बाइक तक शामिल हैं। आइए आपको 2020 में भारत में लॉन्च होने वाली 5 बहुप्रतीक्षित अडवेंचर बाइक्स के बारे में बताते हैं। केटीएम की इस अडवेंचर बाइक का भारत में लंबे समय से इंतजार हो रहा है। यह बाइक KTM 390 Duke का अडवेंचर वर्जन है। इसमें ड्यूक 390 में दिया गया 373cc का इंजन है, जो 43 bhp का पावर और 37 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। केटीएम 390 अडवेंचर के फ्रंट में 19-इंच और रियर में 17-इंच के अलॉय वील्ज हैं। यह बाइक जनवरी में लॉन्च होने वाली है। इसकी एक्स शोरूम कीमत करीब 3 लाख रुपये रहने की उम्मीद है। यह बेनेली की एंट्री-लेवल अडवेंचर टूरर बाइक है। इसमें 250 cc, सिंगल-सिलिंडर इंजन है, जो 25.5 bhp का पावर और 21.1 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। टीआरके 251 बाइक में 17-इंच के अलॉय वील्ज हैं। यह ऑफ-रोड फोकस्ड अडवेंचर बाइक की बजाय टूरिंग बाइक है। बेनेली की इस बाइक की कीमत 2-2.5 लाख रुपये रहने की उम्मीद है। यह 2020 की पहली तिमाही में लॉन्च होगी। केटीएम की यह भारत में लॉन्च होने वाली बहुप्रतीक्षित मिडलवेट अडवेंचर बाइक्स में से एक है। यह कंपनी की नेकेड बाइक 790 Duke पर आधारित है। इसमें 790 ड्यूक वाला 799 cc, पैरलल-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 94 bhp का पावर और 88 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। बिना फ्यूल इस बाइक का वजन 189 किलोग्राम है। बाइक के फ्रंट में 21-इंच और रियर में 18-इंच के वील्ज हैं। यह बाइक भारतीय बाजार में 2020 की दूसरी छमाही में लॉन्च होगी। इसकी कीमत 10-11 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है। Triumph Tiger 900 ट्रायम्फ मोटरसाइकल्स अपनी इस पॉप्युलर मिडलवेट अडवेंचर बाइक का लेटेस्ट जेनरेशन मॉडल ला रहा है। यह बाइक तीन वेरियंट- बेस, जीटी और रैली में उपलब्ध है। नई ट्रायम्फ टाइगर 900 में नया 900 cc, इन-लाइन, 3-सिलिंडर इंजन है, जो 94 bhp का पावर और 87 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। नए इंजन के अलावा न्यू-जेनरेशन टाइगर 900 में अपडेटेड सस्पेंशन भी दिया गया है। यह अडवेंचर बाइक भारत में अप्रैल-मई में लॉन्च की जाएगी। इसकी कीमत 11-13 लाख रुपये होगी। पढ़ें: Honda CRF1100L Africa Twin होंडा अपनी इस बाइक का अपडेटेड वर्जन इस साल भारत में लॉन्च करेगा। नई बाइक में लेटेस्ट फीचर्स और ज्यादा पावरफुल इंजन दिया गया है। यह बाइक CRF1000L Africa Twin को रिप्लेस करेगी। इस धांसू अडवेंचर बाइक में 1,084 cc, पैरलल-ट्विन इंजन है, जो 101 bhp का पावर और 105 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। होंडा की यह बाइक साल 2020 के अंत में लॉन्च होगी। इसकी एक्स शोरूम कीमत 12-13 लाख रुपये रखी जा सकती है। पढ़ें:

No comments:

Post a Comment