
नई दिल्लीTriber एमपीवी को अच्छा रिस्पॉन्स मिलने के बाद Renault भारतीय बाजार के लिए अब एक नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी तैयार कर रहा है। 4-मीटर से छोटी यह नई एसयूवी इस साल की दूसरी छमाही में भारत में लॉन्च होगी। हाल में रेनॉ इंडिया के सीईओ वेंकटरमन मामिलापल्ले ने इसका खुलासा किया था। अब नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस नई एसयूवी को Renault Kiger नाम से लॉन्च किया जाएगा। फ्रांस की ऑटोमोबाइल कंपनी रेनॉ ने भारत में Kiger नाम ट्रेडमार्क कराया है। Kiger अमेरिका में पाए जाने वाले एक प्रकार के घोड़े का नाम है। 'काइगर' ट्रेडमार्क को ट्राइबर के बाद रजिस्टर्ड किया गया है। रेनॉ की इस नई एसयूवी का ग्लोबल डेब्यू फरवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो में होगा, जबकि इसकी मार्केट लॉन्चिंग इस साल फेस्टिव सीजन के दौरान होने की उम्मीद है। रेनॉ की यह नई एसयूवी CMF-A मॉड्यूलर प्लैटफॉर्म पर आधारित होगी। इसी प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल क्विड और ट्राइबर के लिए भी किया गया है। उम्मीद है कि यह अपने सेगमेंट की सबसे कम दाम की एसयूवी होगी। रेनॉ काइगर का मुकाबला मारुति ब्रेजा, ह्यूंदै वेन्यू, टाटा नेक्सॉन, महिंद्रा एक्सयूवी300 समेत अन्य एसयूवी से होगी। डिजाइन और इंटीरियर काइगर की डिजाइन कुछ हद तक कंपनी की ट्राइबर और डस्टर से ली जा सकती है। नई एसयूवी में रेनॉ के लोगो के साथ ट्रिपल-लेयर्ड ग्रिल, एलईडी डीआरएल के साथ प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, फॉक्स स्किड प्लेट्स, ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग और साइड में स्ट्रॉन्ग क्रीज देखने को मिल सकते हैं। एसयूवी का इंटीरियर और ज्यादातर फीचर्स रेनॉ ट्राइबर वाले होने की उम्मीद है। पावरकाइगर एसयूवी में ट्राइबर वाला 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन होगा। ट्राइबर में यह इंजन 71bhp का पावर और 96Nm टॉर्क जेनरेट करता है। काइगर में इस इंजन का टर्बोचार्ज्ड वर्जन होगा, जो ट्राइबर से ज्यादा पावर और टॉर्क जेनरेट करेगा। एसयूवी में 5-स्पीड मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलेंगे। पढ़ें: कीमत रेनॉ काइगर अपने सेगमेंट की सबसे कम दाम की एसयूवी होगी। इसकी कीमत 6 लाख से 8 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है। यह नई एसयूवी नए सेफ्टी और क्रैश टेस्ट नॉर्म्स के अनुरूप होगी। साथ ही एसयूवी में सभी अनिवार्य सेफ्टी फीचर्स भी मिलेंगे। पढ़ें:
No comments:
Post a Comment