Thursday, January 2, 2020

इलेक्ट्रिक पर ह्यूंदै का फोकस, 6 साल में 44 ई-कारें January 02, 2020 at 09:06PM

नई दिल्ली मोटर ग्रुप के पास अगले 6 साल में 44 होंगी। सिओल स्थित कंपनी के हेडक्वॉर्टर में आयोजित न्यू इयर सेरेमरी में ग्रुप के एग्जीक्युटिव वाइस चेयरमैन यूसन चंग ने इसकी जानकारी दी। इन इलेक्ट्रिफाइड मॉडल्स में बैटरी इलेक्ट्रिक मॉडल (BEV), हाइब्रिड, प्लग-इन हाइब्रिड और फ्यूल-सेल इलेक्ट्रिक वीइकल शामिल हैं। मोटर ग्रुप के ग्लोबल लाइनअप में अभी 24 इलेक्ट्रिफाइड मॉडल हैं। साल 2025 तक बढ़कर इस लाइनअप में 44 मॉडल हो जाएंगे। इन 44 में 13 हाइब्रिड, 6-प्लग इन हाइब्रिड, 23 बैटरी इलेक्ट्रिक वीइकल और 2 फ्यूल-सेल इलेक्ट्रिक वीइकल होंगे। ह्यूंदै के पास अभी 9 बैटरी इलेक्ट्रिक कारें हैं। 2025 तक इनकी संख्या बढ़कर 23 हो जाएगी। ह्यूंदै अपना पहला डेडिकेटेड बैटरी इलेक्ट्रिक वीइकल (BEV) साल 2021 में लॉन्च करेगी। कंपनी एक नए इलेक्ट्रिक वीइकल आर्किटेक्चर डिवेलपमेंट सिस्टम पर काम कर रही है, जिसका इस्तेमाल 2024 से लॉन्च होने वाली कारों में किया जाएगा। इस साल हाइब्रिड और प्लग-इन हाइब्रिड कारों पर फोकस साल 2020 में ह्यूंदै मोटर ग्रुप कुछ एसयूवी के हाइब्रिड और प्लग-इन हाइब्रिड वेरियंट लाकर अपने इलेक्ट्रिफाइड मॉडल्स के पोर्टफोलियो को बढ़ाएगा। इनमें किआ सोरेंटो, ह्यूंदै टूसॉन और सैंटा फे जैसी एसयूवी शामिल हैं। पढ़ें: नई टेक्नॉलजी पर कंपनी का फोकसइलेक्ट्रिफाइड कारों की रेंज बढ़ाने के साथ कंपनी ऑटोनॉमस वीइकल डिवेलप करने पर भी काम कर रही है। साथ ही कंपनी का फोकस नई टेक्नॉलजी पर भी है। इनमें ह्यूंदै की 'अर्बन एयर मोबिलिटी' पहल के तहत फ्लाइंग कार बनाने की योजना शामिल है। पढ़ें:

No comments:

Post a Comment