Tuesday, December 29, 2020

भारत में छाने की तैयारी में Tesla, Model 3 इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग जल्द होगी शुरू December 29, 2020 at 01:14AM

नई दिल्लीअमेरिकी कंपनी टेस्ला भारत में (Tesla In India) अगले साल अपना ऑपरेशन शुरू करने वाली है और केंद्रीय सड़क, परिवहन और राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस खबर पर मुहर भी लगा दी है। ऐसे में टेस्ला ने इंडियन कार मार्केट में एंट्री करने के साथ ही छाने की भी पूरी तैयारी कर ली है। जल्द ही भारत में टेस्ला की धांसू इलेक्ट्रिक कार Tesla Model 3 की बुकिंग शुरू होने वाली है। ये भी पढ़ें- आने वाले कुछ महीनों में टेस्ला की पहली कार भारत में लॉन्च हो जाएगी। ऐसे में जहां एक तरह इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है, वहीं लोगों के पास बेहतर इलेक्ट्रिक कार के ऑप्शन भी होंगे। इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में टेस्ला दुनिया की कुछ बेहद पॉप्युलर कार कंपनी में से है, जो कि अपने शानदार डिजाइन और बेहतरीन अडवांस फीचर्स के लिए जानी जाती है। ये भी पढ़ें- टेस्ला की भारत में डीलरशिप और सेल्स-सर्विसमाना जा रहा है कि अमेरिकी कंपनी टेस्ला भारत में खुद अपनी डीलरशिप शुरू करेगी और साथ ही टेस्ला के सेल्स नेटवर्क भी शुरू किए जाएंगे। ग्राहकों की सुविधा के लिए टेस्ला के सर्विस सेंटर भी खुलेंगे। ये खबर भी चल रही है कि भारत में टेस्ला के असेंबलिंग और मैन्यूफैक्चिंग प्लांट भी खुल सकते हैं, जहां टेस्ला की कारें असेंबल होने के साथ ही बनेंगी भी। आने वाले समय में इसके बारे में डीटेल जानकारी आएगी, लेकिन अगर ऐसा हुआ तो जहां भारतीयों के लिए रोजगार के अवसर बनेंगे, वहीं कार की कीमतें भी कम हो सकती हैं। हालांकि, ये सब आने वाले समय की बात है, जब टेस्ला को इंडिया में अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा। ये भी पढ़ें- बेंगलुरु में बनेगा Tesla R&D Centre!साल 2021 की शुरुआत से टेस्ला भारतीय ग्राहकों के लिए Tesla Model 3 की ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा शुरू कर सकती है। ग्राहकों को टेस्ला कार डिजाइन और कस्टमाइज करने का भी विकल्प मिलेगा, जो कि भारतीय कार ग्राहकों के लिए नई बात होगी। फिलहाल टेस्ला की कारें चीन के शंघाई स्थित गीगाफैक्टरी से ही पूरी तरह बनकर आएंगी, लेकिन आने वाले समय में भारत भी इलेक्ट्रिक कार का बड़ा मैन्यूफैक्चरिंग हब बन सकता है और केंद्र सरकार इस दिशा में काफी प्रयासरत है। खबर आ रही है कि टेस्ला बेंगलुरु में अपना रिसर्च एंड डिवेलपमेंट सेंटर स्थापित करने के लिए सरकार से बातचीत कर रही है। ये भी पढ़ें- Tesla Model 3 की खास बातेंटेस्ला की धांसू इलेक्ट्रिक कार Tesla Model 3 भारत में जल्द लॉन्च हो सकती है, जो कि सिंगल और डुअल मोटर ऑप्शन के साथ आएगी। एंट्री लेवल स्टैंडर्ड और स्टैंडर्ड रेंज प्लस वेरियंट में यह कार सिंगल चार्ज में 423 से 568 किलोमीटर तक चल सकती है। साथ ही 0-100 kmph की स्पीड पकड़ने में इसे महज 6 सेकंड लगता है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment