Tuesday, December 29, 2020

अगले हफ्ते जनवरी 2021 में Jeep Compass Facelift समेत 3 धांसू कारें होंगी लॉन्च December 28, 2020 at 10:46PM

नई दिल्ली।साल 2021 आने वाला है और ऑटोमोबाइल सेक्टर से भी अच्छी खबर आने की उम्मीद है। सभी कार कंपनियां भारतीय बाजार में अलग-अलग सेगमेंट की कारें लॉन्च करने की तैयारी में है। ऐसे में अगले हफ्ते यानी जनवरी 2021 के पहले हफ्ते में 3 पावरफुल और धांसू कारें लॉन्च होने वाली हैं, जो कि Audi A4 Facelift, Toyota Fortuner Facelift और Jeep Compass Facelift हैं। ये भी पढ़ें- इन तीनों कारों का लंबे समय से इंतजार है, खासकर जीप कंपस फेसलिफ्ट का। जहां Audi A4 सिडैन सेगमेंट की लग्जरी कार है, वहीं जीप कंपस फेसलिफ्ट और टोयोटा फॉर्च्यूनर प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट की कारें हैं। आइए, साल के पहले हफ्ते में लॉन्च होने वाली इन जबरदस्त कारों के लॉन्च डेट, फीचर्स और संभावित कीमत की जानकारी लेते हैं। ये भी पढ़ें- Jeep Compass Faceliftजीप कंपस फेसलिफ्ट जनवरी 2021 के पहले हफ्ते में 7 तारीख को लॉन्च हो रही है। मौजूदा कंपस की अपेक्षा इसके फेसलिफ्ट वेरियंट के एक्सटीरियर और इंटीरियर में काफी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। डिजाइन की बात करें तो इसमें नई ग्रिल, हेडलैंप्स, बंपर और फॉग लैंप देखने को मिल सकते हैं। इंटीरियर की बात करें तो इसमें 10.1 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम होगा, जो कि स्मार्ट कनेक्टिविटी सपोर्ट वाला होगा। इसके साथ ही कई और बदलाव देखने को मिल सकते हैं। ये भी पढ़ें- जीप कंपस फेसलिफ्ट का इंजन मौजूदा कंपस की तरह ही होगा, जो कि 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.0 लीटर मल्टीजेट डीजल इंजन ऑप्शन में है। Jeep Compass Facelift को 3 गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जाएगा, जो कि 6 स्पीड मैनुअल (स्टैंडर्ड), 7 स्पीड DCT (केवल पेट्रोल) और 9 स्पीड ऑटोमैटिक (केवल डीजल) है। इस एसयूवी को 18-30 लाख रुपये के रेंज में लॉन्च किया जा सकता है। ये भी पढ़ें- Toyota Fortuner Facelift टोयोटा अपनी धांसू एसयूवी फॉर्च्यूनर का फेसलिफ्ट वर्जन आगामी 6 जनवरी 2021 को लॉन्च करेगी। कंपनी उस दिन ज्यादा स्पोर्टी और प्रीमियम वेरियंट Fortuner Legender भी लॉन्च करेगी। टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट में नए डिजाइन के हेडलैंप, नई अलॉय, एलईडी टेललैंप, फ्रंट ग्रिल, बेहतर बंपर समेत एक्सटीरियर में काफी बदलाव दिखेंगे। वहीं इंटीरियर की बात करें तो इस कार में 8.0 इंचो का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम समेत कई धांसू केबिन फीचर्स देखने को मिलेंगे। ये भी पढ़ें- टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट के इंजन की बात करें तो कंपनी इस 2.8 लीटर टर्बो डीजल इंजन के साथ पेश करने वाली है, जो कि 204bhp की पावर और 500Nm तक का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इसे 2.7 लीटर पेट्रोल मोटर के साथ भी लॉन्च किया जा सकता है, जो 166bhp की पावर जेनरेट कर सकता है। Toyota Fortuner Facelift को 35-45 लाख रुपये के रेंज में लॉन्च किया जा सकता है। ये भी पढ़ें- Audi A4 Faceliftऑडी अगले महीने यानी 5 जनवरी 2021 को भारत में प्रीमियम सिडैन Audi A4 Facelift लॉन्च करेगी। इस कार की बुकिंग शुरू हो चुकी है और आप चाहें तो 2 लाख रुपये देकर इसे बुक करा सकते हैं। मौजूदा ऑडी ए4 की अपेक्षा इसके फेसलिफ्ट वेरियंट के एक्सटीरियर में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे, जो कि चौड़ी सिंगल फ्रेम ग्रिल, बेहतर बंपर, नया एलईडी हेडलैंप, टेललैंप के रूप में हैं। वहीं इंटीरियर में 10.1 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम समेत कई अन्य फीचर्स मिलेंगे। Audi A4 Facelift को 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा, जो कि 190bhp की पावर जेनरेट कर सकता है। Audi A4 Facelift को 45-50 लाख रुपये के रेंज में लॉन्च किया जा सकता है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment