Tuesday, December 29, 2020

Maruti Baleno और Hyundai i20 को टक्कर देने आ रही है नई कार Peugeot 208 December 29, 2020 at 07:38AM

नई दिल्ली।अगले साल कई नई कारें भारतीय बाजार में एंट्री लेने वाली हैं, जिनमें फ्रांस के Groupe PSA के कई ब्रैंड की कारें हैं। इनमें सिट्रोएन (Citroen) की धांसू मिड साइज और फुल साइज एसयूवी Citroen C21 और Citroen C5 Aircross के बाद पोजो (Peugeot)भी हैचबैक सेगमेंट में जबरदस्त कार Peugeot 208 लॉन्च करने वाली है, जिसकी टक्कर पॉप्युलर हैचबैक मारुति सुजुकी बलेनो और नई ह्यूंदै आई20 जैसी कारों से होगी। ये भी पढ़ें- आने वाले दिनों में पोजो की सिडैन और एसयूवी भी भारत में लॉन्च होंगी, जिसके बाद फ्रांस की यह कंपनी भारत में फेमस कारों को कड़ी टक्कर देती नजर आएगी। आइए, जानते हैं पोजो की भारत में पहली हैचबैक कार Peugeot 208 के बारे में खास बातें। ये भी पढ़ें- Peugeot 208 का लुक और डिजाइनग्लोबल मॉडल की तरह ही Peugeot 208 का इंडियन मॉडल भी खास तरह के LED DRL प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ होगा। साथ ही फ्रंट ग्रिल का मेश टाइप डिजाइन और क्रोम स्टाइल के साथ राउंड फॉग लैंप देखने में और भी जबरदस्त लगता है। इस कार में स्लोपिंग रूफलाइन, अलॉय व्हील्ज, ओआरवीएम और टर्न सिग्नल के डिजाइन काफी अच्छे हैं। पोजो 208 हैचबैक के रियर की बात करें तो इसमें अलग डिजाइन का टेललैंप और रियर विंडशील्ड वाइपर है। ये भी पढ़ें- Peugeot 208 का इंटीरियरभारत में नई कंपनी की नई कार Peugeot 208 के इंटीरियर की बात करें तो इसमें बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील समेत कई धांसू फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। साथ ही अडवांस्ड ऑडियो सिस्टम भी देखने को मिल सकता है। उम्मीद है कि इस कार में कई ड्राइवर असिस्टेंस फीचर देखने को मिल सकते हैं, जैसे कि क्रूज कंट्रोल, फुल पार्क असिस्ट, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेस असिस्ट समेत अन्य। पोजो इस कार को पेट्रोल और डीजल दोनों तरह के इंजन ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment