Monday, December 7, 2020

सबसे सस्ती SUV Nissan Magnite का जलवा, लॉन्च के बाद 5 दिन में रेकॉर्ड 5000 बुकिंग्स December 07, 2020 at 07:01PM

नई दिल्ली। जापान की ऑटोमोबाइल कंपनी निसान ने भारत में सबसे सस्ती कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च कर धमाल मचा दिया है। कम दाम में बेहतरीन फीचर्स से लैस इस एसयूवी के प्रति लोगों की दीवानगी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लॉन्च के महज 5 दिन के अंदर निसान मैग्नाइट की 5,000 से ज्यादा बुकिंग्स हो गई और 50,000 से ज्यादा लोगों ने इस धांसू कार के बारे में पूछताछ की, जो कि रेकॉर्ड है। भारत में निसान मैग्नाइट की टक्कर किआ सॉनेट, ह्युंदै वेन्यू, टाटा नेक्सॉन, फोर्ड इकोस्पोर्ट मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा समेत अन्य कारों से होगी। ये भी पढ़ें- टॉप वेरियंट्स की डिमांड ज्यादानिसान मैग्नाइट के टॉप 2 वेरियंट (XV और XV Premium) की सबसे ज्यादा 60 फीसदी बुकिंग हुई है। वहीं 30 फीसदी बुकिंग CVT Automatic वेरियंट की हुई है। 40 फीसदी से ज्यादा ग्राहकों ने ऑनलाइन यानी डिजिटल चैनल के जरिये इस कार की बुकिंग कराई है। निसान इंडिया का दावा है कि इस कार में 20+ फर्स्ट इन सेगमेंट और बेस्ट इन क्लास फीचर्स हैं, जो कि इस कार को ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए काफी है। ये भी पढ़ें- 31 दिसंबर तक बुकिंग पर फायदा!Nissan India ने इस महीने 2 दिसंबर को भारत में 4.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Nissan Magnite लॉन्च किया था। निसान मैग्नाइट के 20 वेरियंट्स भारत में लॉन्च किए गए थे, जिसमें टॉप वेरियंट की कीमत 9,59,000 रुपये (एक्स शोरूम) है। हालांकि, निसान मैग्नाइट की शुरुआती कीमत इंट्रोडक्टरी है और कंपनी ने 31 दिसंबर तक इस कार की बुकिंग कराने वाले या खरीदने वालों के लिए 4.99 लाख रुपये कीमत रखी है, जो कि बाद में बढ़ाई जा सकती है। ऐसे में अगर आप निसान की इस बिग, बोल्ड, ब्यूटीफुल और करिश्मैटिक कार को खरीदना चाहते हैं तो 11,000 रुपये देकर बुकिंग करा सकते हैं। ये भी पढ़ें- कई धांसू फीचर्सNissan Magnite के फीचर्स की बात करें तो इस मिड साइज एसयूवी में 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम लगा है, जो कि ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट के साथ ही निसान कनेक्ट जैसी स्मार्ट कनेक्टिविटी से लैस है। इसमें 7 इंच की टीएफटी स्क्रीन लगी है। साथ ही स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, वायरलेस चार्जिंग, अराउंट व्यू मॉनिटर, एयर प्यूरिफायर, एंबियंट मूड लाइटिंग, पडल लैंप्स के साथ ही सेफ्टी फीचर्स में डुअल एयरबैग्स, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, रियर पार्किंग सेंसर, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट समेत ABS, EBD, HSA, HBA जैसी खूबियां भी हैं। ये भी पढ़ें- इंजन और माइलेजनिसान मैग्नाइट को कंपनी ने दो इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है, जो कि पेट्रोल फ्यूल इंजन है। इसका 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन 6,250 rpm पर 71 hp की पावर और 3,500 rpm पर 96 Nm पिक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इसका 1.0 liter टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 5,000 rpm पर 100 hp की पावर और 280-3,600 rpm पर 160 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। निसान मैग्नाइट 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ है। निसान का दावा है कि इस कार की माइलेज 18.75 kmpl से लेकर 20 kmpl तक है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment