Monday, December 7, 2020

2021 KTM 125 Duke हुई लॉन्च, जानें कीमत और फीचर December 07, 2020 at 01:28AM

नई दिल्ली 2021 KTM Duke 125 लॉन्च हो गई है। कंपनी ने इस बाइक की कीमत 1.5 लाख रुपये (एक्स-शोरू दिल्ली) रखी है। यह बाइक पिछली Duke 125 से 8 हजार रुपये महंगी है। अपडेटेड ड्यूक 125 में शानदार डिजाइन और फीचर दिए गए हैं। 2021 केटीएम ड्यूक 125 का डिजाइन Duke 200 से काफी ज्यादा इंस्पायर्ड है। तो आइए डीटेल में जानते हैं नई अपडेटेड ड्यूक 125 में क्या कुछ है खास। ड्यूक 200 वाला फ्यूल टैंक और एलसीडी पैनल इस बाइक का डिजाइन काफी स्टायलिश है। बाइक सब-फ्रेम पर बोल्ट के साथ इंटीग्रेटेड स्टील ट्रेलिस फ्रेमवर्क पर बेस्ड है। इसमें आपको ड्यूक 200 वाले हेडलैंप्स, बॉडी पैनल, फ्यूल टैंक और एलसीडी पैनल देखने को मिलेगा। बाइक के टैंक और रियर एंड में भी आपको काफी नयापन दिखेगा। कंपनी ने अपडेटेड ड्यूक 125 को नए कलर ऑप्शन में पेश किया है। खल सकता है ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का न होना ड्यूक 200 और 250 की तरह कंपनी ने इसमें एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर उपलब्ध कराया है। हालांकि, इसमें ड्यूक 390 की तरह आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी नहीं मिलेगी। कंपनी ने इस बाइक को खासतौर से यंग जेनरेशन के लिए लॉन्च किया है। पहले से भारी हुई बाइक इस अडवेंचरस बाइक में 13.5 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक मिलता है। पिछली जेनरेशन वाली ड्यूक 125 में केवल 11 लीटर का टैंक मिलता था। बाइक के वजन में पिछले वेरियंट के मुकाबले 7 किलोग्राम का इजाफा हुआ है। बाइक की सीट की ऊंचाई भी अब बढ़ाकर 822mm कर दी गई है जो पहले 818mm थी। 14.5 hp की ताकत वाला 124cc इंजन नई ड्यूक में 124cc की BS6 इंजन लगा है। यह लिक्विड कूल सिंगल सिलिंडर इंजन 9,250rpm पर 14.5 hp की ताकत देता है। इसे 8000 rpm और 12Nm टॉर्क के 6 स्पीड ट्रांसमिशन पर सेट किया गया है। बाइक की ब्रेकिंग और सस्पेंशन में कोई फर्क नहीं है। इसमें अभी भी 300mm का फ्रंट डिस्क ब्रेक और 230mm का रियर डिस्क ब्रेक दिया गया है।

No comments:

Post a Comment