Monday, December 7, 2020

Maruti Suzuki की Alto, Dzire, WagonR, S-Presso समेत कई कारों पर भारी छूट December 07, 2020 at 09:38PM

नई दिल्ली।भारत में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी मारुति सुजुकी ने इस महीने यानी दिसंबर 2020 में अपनी कई पॉप्युलर कारों की खरीद पर बंपर छूट का ऐलान किया है। आप अगर इस महीने Maruti Suzuki की Alto, Swift Dzire, WagonR, Vitara Brezza, Ertiga, Celerio, Eeco और S-Presso समेत और कारों में से कोई एक खरीदना चाहते हैं तो आपको हजारों की छूट मिल सकती है। आइए, डीटेल रिपोर्ट में मारुति सुजुकी की इन कारों पर मिल रहे डिस्काउंट और ऑफर्स समेत प्राइस की पूरी जानकारी देते हैं। ये भी पढ़ें- S-Presso पर 52,000 तक का लाभमारुति सुजुकी एक तरह से ईयर-एंड सेल में अपनी कई पॉप्युलर कारों पर छूट दे रही है और यह ग्राहकों के लिए सही मौका है। आप अगर इस महीने मारुति सुजुकी की एंट्री लेवल हैचबैक S-Presso खरीदना चाहते हैं तो आपको 52,000 रुपये तक का फायदा हो सकता है, जिनमें 20,000 रुपये कैश डिस्काउंट के रूप में है। इसमें 5000 रुपये का रिटेल डिस्काउंट, 20 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 7000 रुपये का कॉरपोरेट ऑफर भी जुड़ा है। ये भी पढ़ें- Alto और WagonR पर इतना डिस्काउंटइस महीने मारुति सुजुकी Alto 800 खरीदने पर 37,000 रुपये तक का लाभ मिल रहा है, जिनमें 15,000 रुपये कैश डिस्काउंट और फिर 15 हजार एक्सचेंज बोनस और 7 हजार रुपये कॉरपोरेट ऑफर के रूप में है। वहीं मारुति सुजुकी WagonR के MT/CNG वेरियंट के साथ ही AMT वेरियंट पर भी 30-30 हजार रुपये तक का लाभ मिल रहा है, जिनमें 8000 कैश डिस्काउंट, 15 हजार एक्सचेंज बोनस और 7 हजार रुपये कॉरपोरेट डिस्काउंट के रूप में है। मारुति सुजुकी Swift के पेट्रोल वेरियंट पर 37,000 और Dzire के पेट्रोल वेरियंट पर 35,000 रुपये तक के फायदे ग्राहकों को दे रही है। ये भी पढ़ें- Vitara Brezza और Dzire Tour पर लाभ ही लाभमारुति सुजुकी New Ertiga पर 6000 रुपये कॉरपोरेट डिस्काउंट दे रही है। वहीं Vitara Brezza के पेट्रोल वेरियंट पर 41,000 रुपये तक का लाभ दे रही है। साथ ही Eeco 5 Seater और Eeco 7 Seater की खरीद पर 37-37 हजार रुपये तक की छूट दे रही है। मारुति सुजुकी डिजायर टूर के पेट्रोल और सीएनजी वेरियंट पर 54,000 रुपये तक की छूट दे रही है। वहीं हैचबैक सेलेरियो के सभी वेरियंट्स पर 52,000 रुपये तक की छूट दे रही है। मारुति सुजुकी अपनी कई और कारों पर बंपर छूट दे रही है। ऐसे में आप अगर मारुति सुजुकी कंपनी की कार खरीदना चाहते हैं तो यह मौका आपके लिए सटीक है। ये भी पढ़ें- टॉप पर मारुति सुजुकीआपको बता दूं कि Maruti Suzuki ने बीते महीने यानी नवंबर 2020 में 1,35,775 कारें बेचीं, जो कि बाकी कंपनियों के मुकाबले बहुत ज्यादा है और कुल कार मार्केट में मारुति सुजुकी का शेयर 47.40 फीसदी है। इसके बाद ह्युंदै और फिर टाटा मोटर्स का नंबर आता है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment