Tuesday, August 11, 2020

नए अवतार में 650cc की धांसू बाइक, जानें दाम August 11, 2020 at 08:35PM

नई दिल्ली ने भारतीय बाजार में BS6 बाइक लॉन्च कर दी। की कीमत 6.79 लाख रुपये है। यह मिडलवेट टूरर बाइक सिर्फ एक कलर कैंडी लाइम ग्रीन में उपलब्ध है। बीएस4 वर्जन के मुकाबले बाइक के बीएस6 मॉडल का दाम 10 हजार रुपये ज्यादा है। अपडेटेड Versys 650 के फ्यूल टैंक पर नए ग्राफिक्स दिए गए हैं। बीएस6 कम्प्लायंट Versys 650 की बुकिंग शुरू है। 50 हजार रुपये में कंपनी की डीलरशिप से बाइक की बुकिंग की जा सकती है। इसकी डिलिवरी अगस्त के आखिर में शुरू होगी। अपडेटेड कावासाकी वर्सेस 650 में बीएस6 कम्प्लायंट 649cc ट्विन-सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 8500 rpm पर 65 bhp की पावर और 7000 rpm पर 61 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बीएस4 वर्जन के मुकाबले बीएस6 इंजन का आउटपुट कम हुआ है। बीएस4 वर्जन में यह इंजन 8500 rpm पर 68 bhp की पावर और 7000 rpm पर 64 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता था। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। सस्पेंशन और ब्रेकिंग अपग्रेडेड इंजन के अलावा बाइक में कोई और बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। पहले की तरह इसके फ्रंट में 41 mm अपसाइड डाउन फोर्क सस्पेंशन और रियर में मोनोशॉक दिए गए हैं। ब्रेकिंग की बात करें, तो बाइक के फ्रंट में ड्यूल-पिस्टन कैलिपर्स के साथ ट्विन 300 mm पेटल टाइप डिस्क और रियर में सिंगल पिस्टन कैलिपर्स के साथ सिंगल 250 mm पेटल टाइप डिस्क ब्रेक हैं। फीचर्स वर्सेस 650 बाइक ट्विन हेडलैम्प सेटअप और अजस्टेबल विंडस्क्रीन के साथ आती है। इसमें चौड़े हैंडबार और स्टेप्ड सीट दी गई हैं। बाइक में गियर इंडिकेटर के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। इसका फ्यूल टैंक 21 लीटर का है। बाइक 17-इंच अलॉय वील्ज के साथ आती है।

No comments:

Post a Comment