Tuesday, August 11, 2020

टोयोटा ला रहा शानदार SUV, जानें खास बातें August 11, 2020 at 01:45AM

नई दिल्लीटोयोटा भारतीय बाजार में नई एसयूवी Toyota RAV4 लाने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इसे साल 2021 के मिड में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी Toyota RAV4 हाइब्रिड एसयूवी को सीमित संख्या में भारत में इम्पोर्ट करेगी। यह कदम टोयोटा को अपनी एसयूवी रेंज बढ़ाने और हाइब्रिड ड्राइव टेक्नॉलजी को बढ़ावा देने में मदद करेगा। फिफ्थ-जेनरेशन RAV4 एसयूवी TNGA (टोयोटा न्यू ग्लोबल आर्किटेक्चर) प्लैटफॉर्म पर आधारित है। भारतीय बाजार में टोयोटा की इस नई एसयूवी की सीधी टक्कर Honda CR-V और आने वाली Citroen C5 Aircross से होगी। की लंबाई 4600mm, चौड़ाई 1855mm, ऊंचाई 1685mm और वीलबेस 2690mm है। इंडियन मार्केट में आने वाली टोयोटा RAV4 हाइब्रिड पावरट्रेन से लैस होगी। इसमें हाइब्रिड सिस्टम के साथ 218bhp पावर वाला 2.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है। इंटरनैशनल मार्केट्स में टोयोटा की यह एसयूवी कई इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है, जिनमें 2.0-लीटर पेट्रोल, 2.5-लीटर पेट्रोल और 2.5-लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन शामिल हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि RAV4 को भारत में 2500 यूनिट कोटा के तहत इम्पोर्ट किया जा सकता है, जिसमें होमोलॉगेशन की जरूरत नहीं होती है। इससे नए प्रॉडक्ट को शोरूम तक लाने में समय की बचत के साथ उसकी कॉस्ट कम करने में मदद मिलती है। टोयोटा RAV4 की कीमत 60 लाख रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है। जल्द आ रही टोयोटा की नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवीदूसरी ओर, टोयोटा भारतीय बाजार में जल्द नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी लाने की तैयारी में है। नाम से आने वाली यह नई एसयूवी मारुति ब्रेजा पर आधारित है। यह सुजुकी और टोयोटा के बीच साझेदारी के तहत आने वाली दूसरी कार होगी। अर्बन क्रूजर को इसी महीने लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

No comments:

Post a Comment