Wednesday, August 5, 2020

नए अवतार में आई यह दमदार बाइक, जानें कीमत August 05, 2020 at 02:00AM

नई दिल्लीKTM ने इंडियन मार्केट में का बीएस6 मॉडल लॉन्च कर दिया। की कीमत 2.09 लाख रुपये है। पहले के मुकाबले बाइक के दाम में 3,968 रुपये का इजाफा हुआ है। कंपनी की डीलरशिप से 5 हजार रुपये में अपडेटेड KTM 250 Duke बुक की जा सकती है। बीएस6 KTM 250 Duke में डेटाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ फुल एलईडी हेडलैम्प और सुपरमोटो मोड के साथ ड्यूल-चैनल एबीएस दिए गए हैं। बाइक दो नए कलर ऑप्शन- सिल्वर मेटैलिक और डार्क गैल्वैनो में आई है। इनके अलावा 250 ड्यूक में कोई और बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। क्या है सुपरमोटो ABS?सुपरमोटो ABS मोड की बात करें, तो इस मोड के ऐक्टिव होने के बाद ABS सिर्फ फ्रंट वील पर काम करता है, जबकि रियर वील को ABS से डिसइंगेज कर देता है। सुपरमोटो ABS मोड को बाइक में दिए गए एक बटन को दबाकर ऐक्टिवा किया जा सकता है। पावर केटीएम की इस बाइक में 248.8cc, सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 9,000 rpm पर 29.6 bhp की पावर और 7,500 rpm पर 24Nm टॉर्क जेनरेट करता है। 250 Duke की मार्केट में टक्कर बजाज डॉमिनार 250, सुजुकी जिक्सर 250 और Husqvarna 250 Twins जैसी बाइक से है।

No comments:

Post a Comment