नई दिल्लीमारुति सुजुकी ने अपनी बहुप्रतीक्षित कार S-Cross का पेट्रोल मॉडल (Maruti Suzuki ) लॉन्च कर दिया। इसकी कीमत 8.39 लाख से 12.39 लाख रुपये के बीच है। पेट्रोल को चार वेरियंट लेवल में बाजार में उतारा गया है। अपडेटेड एस-क्रॉस () की बुकिंग पहले से शुरू है। Nexa वेबसाइट या ऐप से 11 हजार रुपये में इसे बुक किया जा सकता है। अपडेटेड में बीएस6 कम्प्लायंट 1.5-लीटर K15B पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 103 bhp की पावर और 138 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यही इंजन मारुति की सियाज, अर्टिगा, ब्रेजा और XL6 जैसी कारों में मिलता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलते हैं। मारुति की यह क्रॉसओवर एसयूवी पहले (बीएस4 वर्जन में) सिर्फ 1.3-लीटर डीजल इंजन के साथ आती थी, जिसे अब बंद कर दिया गया है। इसका मतलब पहले जहां एस-क्रॉस सिर्फ डीजल मॉडल थी, वहीं अब यह सिर्फ पेट्रोल मॉडल के रूप में उपलब्ध है। एक्सटीरियर और इंटीरियर में कोई बदलाव नहीं पेट्रोल इंजन के अलावा अपडेटेड मारुति एस-क्रॉस के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह 5 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जिनमें नेक्सा ब्लू, पर्ल आर्कटिक वाइट, प्रीमियम सिल्वर, ग्रेनाइट ग्रे और कैफीन ब्राउन शामिल हैं। एस-क्रॉस के फीचर्स पहले की तरह ही हैं। इनमें प्रोजेक्टर लेंस हेडलैम्प, एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स, ड्यूल-टोन अलॉय वील्ज, एलईडी टेललाइट्स और क्रोम हाइलाइट्स शामिल हैं। कैबिन में कौन से फीचर्स? एसयूवी के कैबिन में इंजन स्टार्ट-स्टॉप, ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो सपॉर्ट के साथ स्मार्टप्ले इन्फोटेनमेंट सिस्टम, मल्टी-फंक्शनल लेदर फिनिश स्टीयरिंग वील, हाइट अजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर मिलते हैं।
No comments:
Post a Comment