Saturday, August 1, 2020

मारुति ला रही 800cc इंजन वाली 'बजट' कार July 31, 2020 at 08:46PM

नई दिल्ली मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में अपने पोर्टफोलियो में कई नए प्रॉडक्ट्स लाने की तैयारी कर रही है। इस कड़ी में कंपनी 4 मीटर UV, XL5 UV और 5 डोर जिम्नी लाने की योजना बना रही है। कंपनी अगले 2 साल में ये प्रॉडक्ट्स बाजार में उतारेगी। अब खबर है कि कंपनी इन मॉडल्स अलावा कंपनी 800cc की एंट्री लेवल कार भी लॉन्च करेगी। एंट्री लेवल सेगमेंट में मारुति सुजुकी भारत के सबसे सफल ब्रैंड्स में से एक है। कंपनी की मारुति सुजुकी 800 कार भारत की सबसे सफल बज कारों में से एक है। फिर से डीजल इंजन लाने की तैयारी Emkay Global Financial Services की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी भारत में BS6 डीजल इंजन मॉडल भी फिर से लाने की प्लानिंग कर रही है। कंपनी ब्रेजा, सियाज, अर्टिगा और XL6 को BSVI कंप्लायंट डीजल इंजन के साथ लाने की तैयारी कर रही है। इन मॉडल्स मं 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया जा सकता है। मारुति सुजुकी ऑल्टो हैचबैक को रिप्लेस करेगी नई 800cc कार मारुति सुजुकी की नई 800cc इंजन वाली कार भारतीय बाजार में ऑल्टो 800 को रिप्लेस करेगी। नई कार HEARTECT-K प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी जिसका इस्तेमाल S-Presso और नई WagonR में किया जाता है। नए इंजन की पावर कंपनी की नई हैचबैक कार में 800cc इंजन दिया जाएगा जो 47bhp पावर और 69Nm टॉर्क जनरेट करती है। कंपनी इस कार को मैनुअल और AMT दोनों ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च कर सकती है। इन कारों से होगी टक्कर मारुति की इस नई कार की टक्कर रेनॉ क्विड से होगी। कंपनी की नई हैचबैक के इंजन में कुछ नए फीचर्स भी दिए जा सकते हैं। नई कार में ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले सपॉर्ट और पावर विंडो भी दी जा सकती हैं। कार में ड्यूल फ्रंट एयरबैंग्स, ABS के साथ EBD, रिवर्स पार्किंग सेंसर, सीट बेल्ट रिमाइंडर और स्पीड अलर्ट जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। भारत में यह कार 2022 तक डाउनलोड की जा सकती है।

No comments:

Post a Comment