Saturday, August 1, 2020

हीरो की धमाकेदार वापसी, बेचे 5 लाख से ज्यादा टू वीलर August 01, 2020 at 06:05PM

नई दिल्ली हीरो मोटोकॉर्प ने अपने सेल के आंकड़े में सुधार करते हुए 4 लाख से ज्यादा मोटरसाइकल और स्कूटर सेल किए। हालांकि यह आंकड़ा पिछले साल जुलाई से थोड़ा कम है। कंपनी ने कुल 514,509 यूनिट्स की सेल जुलाई 2020 में की। इसमें 478,666 मोटरसाइकल्स और 35,843 यूनिट्स स्कूटर की रही। वहीं बात करें पिछले साल की तो पिछले साल कंपनी ने 490058 यूनिट मोटरसाइकल और 45752 यूनिट स्कूटर की सेल की थी। कंपनी के लिए जुलाई 2020 का आंकड़ा पिछले साल के मुकाबले कम जरूर है पर लॉकडाउन खुलने के बाद से स्थिति धीरे धीरे बेहतर हो रही है। कंपनी की टोटल सेल की अगर बात की जाए तो कंपनी ने डोमेस्टिक और एक्सपोर्ट्स के मामले में 3.97 फीसदी की गिरावट दर्ज की। कंपनी की कुल सेल हुई यूनिट्स की संख्या 514,509 रही जो 2019 535,810 थी। हालांकि कोरोना वायरस आउटब्रेक के चलते भी ऑटोमोबाइल की सेल पर काफी बुरा असर पड़ा है। कंपनी ने इयर ऑन इयर ग्रोथ के मामले में 0.86 पर्सेंट की ग्रोथ दर्ज की। कंपनी ने कुछ समय पहले ही हीरो एक्सपल्स 200 बाइक को BS6 के साथ पेश किया था। बीएस6 XPulse 200 में फ्यूल-इंजेक्टेड सिस्टम के साथ 199cc सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 8,500 rpm पर 17.8 bhp की पावर और 6,500 rpm पर 16.45 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। बीएस4 वर्जन के मुकाबले अपग्रेडेड इंजन की पावर 0.3bhp और टॉर्क 0.65Nm कम है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। अपडेटेड XPulse 200 का लुक पहले जैसा ही है। साथ ही बाइक के फीचर्स में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। हीरो की इस मोटरसाइकल का फ्रंट वील 21-इंच और रियर वील 18-इंच का है। यह सिंगल चैनल एबीएस से लैस है। बाइक के फ्रंट में टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है।

No comments:

Post a Comment