नई दिल्लीBugatti ब्रैंड Veryon और Chiron जैसी शानदार सुपरकारों के लिए जाना जाता है। मगर इस बार कंपनी अपनी एक इलेक्ट्रिक खिलौना कार की वजह से सुखिर्यों में है, जिसकी कीमत लाखों में है। यह खिलौना कार है , जिसे पहली बार साल 2019 के जिनेवा मोटर शो में 3D प्रिंटेड मॉडल के रूप में पेश किया गया था। अब कंपनी ने इसका फाइनल मॉडल यूरोप के मार्केट में उतार दिया है। हालांकि, लाखों की इस यूनीक खिलौना कार को खरीदने की ख्वाहिश सिर्फ 500 लोगों की पूरी हो पाएगी, क्योंकि कंपनी मात्र 500 यूनिट Baby 2 कार बनाएगी। आइए आपको इसके बारे में डीटेल में बताते हैं। की शानदार खिलौना कार 'बेबी 2' कंपनी की साल 1927 में आई 'बेबी' कार का मॉडर्न वर्जन है। बुगाती के फाउंडर एतोरे बुगाती ने 1926 में अपने बेटे रोलैंड के चौथे जन्मदिन पर पहली बार 'बेबी' टॉय कार बनाई थी। यह कंपनी की 1920 के दशक की पॉप्युलर रेसिंग कार Type 35 का छोटा वर्जन थी। इसके बाद यह बर्थडे गिफ्ट बुगाती की ऑफिशल कार बन गई। कंपनी ने 1927 से 1936 के बीच 500 यूनिट 'बेबी' कार बेची। हालांकि, नई बेबी 2 खिलौना कार पुरानी 'बेबी' कार से बड़ी और ज्यादा पावरफुल है। बच्चे ही नहीं, बड़े भी चला सकते हैं यह खिलौना कार की साइज रेसिंग कार 'टाइप 35' की तीन-चौथाई है। कंपनी का कहना है कि यह खिलौना कार बच्चों के लिए है, लेकिन बड़े भी इसे कुछ दूरी के लिए चला सकते हैं। इसमें दो पावर मोड- चाइल्ड और अडल्ट दिए गए हैं। स्पीड और रेंज बेबी 2 कुल तीन वेरियंट में उपलब्ध है, जिनमें Base, Vitesse और Pur Sang शामिल हैं। Base वेरियंट फुल चार्ज होने पर 25 किलोमीटर तक चलेगा। इसमें Novice और Expert नाम से दो मोड दिए गए हैं, जिनकी टॉप स्पीड क्रमश: 20 किलोमीटर प्रति घंटा और 45 किलोमीटर प्रति घंटा है। अन्य दोनों वेरियंट की टॉप स्पीड करीब 70 किलोमीटर प्रति घंटा, जबकि फुल चार्ज पर रेंज 50 किलोमीटर है। बेबी 2 खिलौना कार में रिमूवेबल लिथियम-आयन बैटरी दी गई है। कितनी है कीमत?बुगाती बेबी 2 के Base मॉडल की कीमत 30 हजार यूरो, यानी करीब 26 लाख और Vitesse मॉडल की 43,500 यूरो, यानी लगभग 38 लाख रुपये है। वहीं, टॉप मॉडल Bugatti Baby 2 Pur Sang का दाम 58,500 यूरो, यानी करीब 51 लाख रुपये है।
No comments:
Post a Comment