नई दिल्ली कोरोना वायरस संक्रमण का ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री पर काफी बुरा असर पड़ा है। लॉकडाउन के दौरान ज्यादातर कंपनियों के मॉडल्स की सेल शून्य रही। सरकार की तरफ से लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद कंपनियों ने अपने मॉडल्स की सेल दोबारा शुरू की। इसके बाद कंपनियां लगातार अपने मॉडल्स की कीमत में बढ़ोतरी कर रही हैं। सुजुकी ने हाल ही में अपने कई मॉडल्स की कीमत बढ़ाई थी। अब इस कड़ी में बजाज का नाम भी जुड़ गया है। कंपनी अपनी की कीमत में इजाफा किया है। यह बाइक अब पुरानी कीमत से 998 रुपये महंगी है। बजाज पल्सर 180F निऑन की नई कीमत बाइक की कीमत 998 रुपये की बढ़ोचरी के बाद इसे 1,11,328 रुपये में खरीदा जा सकता है। पहले यह कीमत 1,10,380 रुपये थी। यह बाइक मौजूदा समय में 3 कलर ऑप्शन में खरीदी जा सकती है। इसे ब्लैक ऐंड रेड, निऑन ऑरेंज, ब्लैक ऐंड सिल्वर कलर स्कीम्स में खरीदा जा सकता है। पिछले महीने बढ़ी थी पल्सर 150 निऑन की कीमत बजाज ने पिछले महीने Bajaj की कीमत भी बढ़ाई थी। कीमत बढ़ने के बाद इस बाइक की नई कीमत 90,003 रुपये हो गई है। Pulsar 150 Neon को नवंबर 2018 में 64,889 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। लॉन्चिंग के बाद से अब तक, इस मोटरसाइकल की कीमत 25,114 रुपये बढ़ चुकी है। पल्सर 150 नियॉन में बीएस6 कम्प्लायंट 149.5cc, सिंगल-सिलिंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। यह इंजन 8,000 rpm पर 13.6 bhp की पावर और 6,000 rpm पर 13.4 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। बजाज ऑटो ने इस मोटरसाइकल में नया इंजन काउल दिया है। यह इंजन काउल वैसे ही ग्राफिक्स और कलर स्कीम के साथ आता है, जैसी पूरी बाइक है। पल्सर 150 नियॉन में इंजन काउल नया है, जबकि पल्सर रेंज की अन्य बाइक में यह पहले से मिलता है। मार्केट में इस बाइक की सीधी टक्कर से है।
No comments:
Post a Comment