नई दिल्ली होंडा मोटरसाइकल्स ऐंड स्कूटर इंडिया (HMSI) पिछले कुछ समय में कई BS6 मोटरसाइकल्स लॉन्च की है। अब कंपनी मौजूदा BS6 मॉडल्स की कीमत बढ़ाने की तैयारी कर रही है। होंडा फरवरी 2020 में होंडा यूनिकॉर्न () बाइक लॉन्च की थी। कंपनी ने इस बाइक को BS6 इंजन में अपग्रेड करने पर इसकी कीमत में लगभग 13,000 रुपये की बढ़ोतरी की थी। 160cc इंजन वाली इस बाइक की कीमत में कंपनी फिर इजाफा करने जा रही है। 955 रुपये महंगे होने के बाद इस बाइक की कीमत 94,548 रुपये हो गई है। क्यों बढ़ी कीमत ? होंडा ने बाइक की कीमत क्यों बढ़ाई इस बारे में कंपनी की तरफ से कोई कारण नहीं दिया गया है पर माना जा रहा है कोरोना वायरस संक्रमण के चलते कंपनी ने यह फैसला किया है। वायरस के संक्रमण के चलते कच्चे माल और लेबर्स की का फी कमी है। इस वजह से कंपनियां अपने प्रॉडक्ट्स के दाम बढ़ा रही है। 160CC सेगमेंट में सबसे सस्ती बाइक दाम बढ़ने के बाद भी यह बाइक 160CC सेगमेंट में सबसे सस्ती बाइक है। होंडा यूनिकॉर्न 160 BS6 में 162.7cc का सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है जो फ्यूल इंजेक्शन और होंडा ईको टेक्नॉलजी (HET) के साथ आता है। यह इंजन 12.73 bhp पावर और 14Nm टॉर्क जनरेट करता है। यह टॉर्क बाइक के आउटगोइंग मॉडल से ज्यादा है। आउटगोइंग मॉडल में 12.8 टॉर्क मिलता है। बाइक में 3D होंडा लोगो का इस्तेमाल किया गया है। अब इस बाइक में पहले 8mm ज्यादा ग्राउंड क्लियरेंस मिलता है। वहीं बाइक में सीट की लंबाई में 24mm बढ़ा दी गई है। बाइक में किल इंजन स्विच भी दिया गया है जो ग्राहकों को काफी पसंद आएगा। BS6 के साथ आया ग्रेजिया स्कूटर होंडा ने बीएस6 ग्राजिया स्कूटर की डिजाइन में बदलाव किए हैं, जो इसे ज्यादा शार्प लुक देते हैं। स्कूटर में अब LED DC हेडलैम्प हैं, जो स्लीक दिखते हैं। इसमें Dio स्कूटर से प्रेरित LED DRL दिए गए हैं। शार्प लाइन्स और एज के साथ हैंडलबार काउल को भी थोड़ा नया रूप दिया गया है। साइड के बॉडी पैनल्स शार्प दिखते हैं और स्कूटर के टेल सेक्शन व ब्रेक-लाइट असेंबली की डिजाइन में भी बदलाव हुए हैं। नया ग्राजिया चार कलर ऑप्शन- मैट साइबर येलो, पर्ल स्पार्टन रेड, पर्ल साइरन ब्लू और मैट एक्सिस ग्रे में उपलब्ध है।
No comments:
Post a Comment