Friday, June 19, 2020

...तो क्विड वाली कंपनी ने बंद कर दी यह SUV June 19, 2020 at 03:04AM

नई दिल्लीरेनॉ की ( SUV) भारतीय बाजार में बंद हो सकती है। Renault India ने अपनी ऑफिशल वेबसाइट से इस एसयूवी को हटा दिया है। माना जा रहा है कि सुस्त बिक्री की वजह से कंपनी ने अपनी यह एसयूवी इंडियन मार्केट में बंद कर दी है। फिलहाल रेनॉ इंडिया की वेबसाइट पर सिर्फ तीन कारें- Kwid, Triber और Duster लिस्टेड हैं। को भारत में नवंबर 2017 में लॉन्च किया गया था। इंडियन मार्केट में यह एसयूवी पॉप्युलर नहीं हो पाई। लॉन्चिंग के बाद से मार्च 2020 तक सिर्फ 6,618 कैप्चर सेल हुई हैं। इस हिसाब से हर महीने औसतन करीब 220 यूनिट कैप्चर की बिक्री हुई है। पेट्रोल और डीजल इंजन के ऑप्शनकैप्चर एसयूवी पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शन में आती थी। पेट्रोल मॉडल में 1498cc, 4-सिलिंडर इंजन था, जो 5,600 rpm पर 105 bhp की पावर और 4,000 rpm पर 142 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। डीजल इंजन 1461cc, 4-सिलिंडर का था, जो 3,850 rpm पर 108 bhp की पावर और 1,750 rpm पर 240 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलता है। ऑफिशल घोषणा नहींफिलहाल डस्टर एसयूवी भारत में रेनॉ का फ्लैगशिप प्रॉडक्ट है। कैप्चर को भारतीय बाजार में बंद कर दिया गया है या इसका अपडेटेड मॉडल लाया जाएगा, इसे लेकर कंपनी ने ऑफिशली कोई घोषणा नहीं की है। हालांकि, रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इसे बंद कर दिया गया है। आने वाली है नई एसयूवी दूसरी ओर, रेनॉ भारतीय बाजार में एक नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी लाने वाला है। 4-मीटर से छोटी इस एसयूवी का कोडनाम Renault HBC है। इसे Renault Kiger नाम से बाजार में उतारा जा सकता है। काइगर एसयूवी रेनॉ-निसान CMF-A+ प्लैटफॉर्म पर आधारित होगी। इसके कुछ डिजाइन एलिमेंट्स ट्राइबर और क्विड से लिए जाने की उम्मीद है। इसे इस साल के आखिर या साल 2021 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment