Friday, June 19, 2020

हीरो, होंडा, बजाज... ये हैं सबसे सस्ती बाइक June 19, 2020 at 01:33AM

नई दिल्ली।एंट्री लेवल बाइक्स सबसे ज्यादा पसंद की जाती हैं। कम कीमत में आने वाली ये बाइक माइलेज ज्यादा देती हैं और इनका मेनटेनेंस भी सस्ता होता है। यही वजह है कि 110cc तक की बाइक ज्यादातर लोग खरीदते हैं। अगर आप भी सस्ती बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं, तो इस लिस्ट पर जरूर नजर डालें। यहां हम आपको मार्केट में मौजूद हर कंपनी की सबसे सस्ती बाइक के बारे में बता रहे हैं, जो 110cc तक की हैं।

यह हीरो मोटोकॉर्प की सबसे सस्ती मोटरसाइकल है। इसकी शुरुआती कीमत 46,800 रुपये है। HF Deluxe में 97.2 cc का इंजन है, जो 8hp की पावर और 8.05 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 73 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। हीरो की यह सस्ती बाइक i3s टेक्नॉलजी, लंबी सीट और अजस्टेबल रियर सस्पेंशन जैसे फीचर्स से लैस है।

बजाज ऑटो की सबसे सस्ती बाइक CT100 है। यह बाइक ज्यादा माइलेज के लिए जानी जाती है। इसकी शुरुआती कीमत 42,790 रुपये है। इसमें 102 cc का इंजन है, जो 7.9 PS की पावर और 8.34 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। बजाज की इस सस्ती बाइक की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है।

यह टीवीएस की सबसे कम कीमत वाली बाइक है। इसकी शुरुआती कीमत 52,500 रुपये है। TVS Sport में 109.7cc का इंजन है, जो 8hp की पावर और 8.7 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। बाइक की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है। टीवीएस की यह सबसे सस्ती मोटरसाइकल ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक्स में से एक है।


पढ़ें: आई नई धांसू बाइक, स्कॉर्पियो से भी ज्यादा दाम

होंडा की सबसे सस्ती बाइक CD110 Dream है, जिसे हाल में कंपनी ने अपडेट करके बाजार में उतारा है। इसकी शुरुआती कीमत 64,505 रुपये है। इसमें 109.51 cc का इंजन है, जो 8.6hp की पावर और 9.30 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। होंडा की इस सबसे सस्ती बाइक में इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच, ट्यूबलेस टायर, लंबी और आरामदायक सीट, DC हेडलैम्प, इंटीग्रेटेड हेडलैम्प बीम ऐंड पासिंग स्विच, एक्वालाइजर के साथ सीबीएस और सील चेन जैसे फीचर दिए गए हैं।


पढ़ें: महिंद्रा ला रहा 2 शानदार SUV, जानें डीटेल


No comments:

Post a Comment