Tuesday, June 23, 2020

हीरो ला रहा धांसू बाइक, पल्सर-अपाचे को टक्कर June 22, 2020 at 10:15PM

नई दिल्ली।Hero MotoCorp की नई बाइक Hero Xtreme 160R जल्द लॉन्च होने वाली है। लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने इसकी टेस्ट राइडिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। हीरो मोटोकॉर्प ने फरवरी में यह बाइक पेश की थी। इसे मार्च-अप्रैल में लॉन्च किया जाना था, लेकिन कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से हुए लॉकडाउन के चलते इसकी लॉन्चिंग टाल दी गई। Xtreme 160R नेकेड बाइक है। मार्केट में इसकी टक्कर TVS Apache RTR 160 4V, Suzuki Gixxer और Bajaj Pulsar NS160 जैसी बाइक्स से होगी।

Hero Xtreme 160R की स्टाइलिंग स्पोर्टी और काफी अग्रेसिव है। बाइक दो वेरियंट में बाजार में उतारी जाएगी, जिनमें फ्रंट डिस्क और ड्यूल डिस्क (फ्रंट व रियर डिस्क) वेरियंट शामिल हैं। यह तीन कलर ऑप्शन (ग्रे-स्पोर्ट्स रेड, ग्रे-ब्लू और ग्रे-वाइट) में आएगी।

हीरो की इस नई स्पोर्ट्स नेकेड बाइक में एलईडी हेडलैम्प, एलईडी साइड टर्न इंडिकेटर्स, स्मोक्ड-आउट एलईडी टेललैम्प, इंटीग्रेटेड पिलियन ग्रैब रेल्स, हैजर्ड लाइट्स, फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और साइड-स्टैंड-डाउन इंजन कट-ऑफ फंक्शन जैसे फीचर मिलेंगे। बाइक 17-इंच अलॉय वील्ज के साथ आएगी।

Hero Xtreme 160R में BS6-कम्प्लायंट 160cc, सिंगल-सिलिंडर, एयरकूल्ड इंजन है। यह इंजन 8,000rpm पर 15hp की पावर और 6,500rpm पर 14Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। कंपनी का दावा है कि यह नई बाइक 4.7 सेकंड में 0-60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। बाइक का वजन 138.5 किलोग्राम है।

Hero Xtreme 160R के दोनों वेरियंट में फ्रंट में 276 mm डिस्क ब्रेक दिया गया है। ड्यूल डिस्क वेरियंट में रियर में 220 mm डिस्क ब्रेक, जबकि सिंगल डिस्क वेरियंट में रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक हैं। बाइक एबीएस (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) से लैस है। सस्पेंशन की बात करें, तो इसके फ्रंट में 37 mm टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में 7-स्टेप अजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। बाइक का ग्राउंड क्लियरेंस 170mm है।


पढ़ें: मारुति लाई नई CNG कार, जानें कीमत व माइलेज


No comments:

Post a Comment