नई दिल्ली Hyundai अपनी पॉप्युलर एसयूवी क्रेटा (Creta) का 7-सीटर मॉडल लाने वाली है। कंपनी 7-सीटर की लंबे समय से टेस्टिंग कर रही है। इस नई एसयूवी को नाम से लॉन्च किया जा सकता है। लीक डॉक्युमेंट से यह जानकारी सामने आई है। इंडियन मार्केट में महिंद्रा XUV500, टाटा ग्रैविटस और MG हेक्टर प्लस जैसी एसयूवी को टक्कर देगी। दरअसल, ह्यूंदै मोटर कंपनी ने भारत में Alcazar नाम के लिए ट्रेडमार्क ऐप्लिकेशन फाइल किया है। लीक डॉक्युमेंट से साफ हुआ है कि यह ऐप्लिकेशन 13 अप्रैल 2020 को फाइल किया गया। इस नाम का इस्तेमाल SUV (स्पोर्ट्स यूटिलिटी वीइकल्स) के लिए प्रस्तावित है। दूसरी ओर, ह्यूंदै के पास इंटरनैशनल मार्केट में Alcazar नाम का कोई मॉडल नहीं है, यानी यह एक नई एसयूवी होगी। ऐसे में संभावना है क्रेटा के 7-सीटर वर्जन को ही Hyundai Alcazar नाम से बाजार में उतारा जाएगा। इससे पहले लीक तस्वीरों से साफ हुआ है कि मौजूदा 5-सीटर मॉडल से लंबी होगी। इसकी डिजाइन भी 5-सीटर क्रेटा से थोड़ी अलग होगी। 7-सीटर क्रेटा (Alcazar) में Hyundai Palisade से प्रेरित क्रोम इंसर्ट्स के साथ नई रेडिएटर ग्रिल मिलेगी। हेडलैम्प और फॉग लैम्प असेंबली 5-सीटर क्रेटा की तरह ही रहेंगी, जबकि लोअर एयर इंटेक बड़ा और स्किड प्लेट छोटी होगी। साइड प्रोफाइल और इंटीरियर स्लिम सी-पिलर, नए साइड सिल्स और नए डिजाइन के रूफ रेल्स व रूफ लाइन्स इस नई एसयूवी के साइड प्रोफाइल को शानदार बनाएंगे। 5-सीट वाली क्रेटा के मुकाबले 7-सीटर क्रेटा बड़े अलॉय वील्ज के साथ आ सकती है। इस नई एसयूवी में तीन लाइन में सीटें होंगी, लेकिन अभी इसके इंटीरियर की जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, उम्मीद है कि 7-सीटर क्रेटा का कैबिन काफी हद तक 5-सीटर क्रेटा की तरह होगा। इसमें 5-सीट वाली क्रेटा से ज्यादा फीचर्स मिलेंगे। पावर 7-सीटर क्रेटा (Hyundai Alcazar) के इंजन 5-सीट वाली क्रेटा से लिए जाने की उम्मीद है। इनमें 113bhp पावर वाला 1.5-लीटर पेट्रोल, 113bhp पावर वाला 1.5-लीटर डीजल और 138bhp पावर वाला 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन शामिल हैं। कीमत और लॉन्चिंग Hyundai Alcazar की कीमत 5-सीट वाली क्रेटा से करीब 2 लाख रुपये ज्यादा रहने की उम्मीद है। इस नई 7-सीटर एसयूवी को भारतीय बाजार में साल 2021 में लॉन्च किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment