Saturday, June 13, 2020

हो जाएं तैयार ! आ रही नई महिंद्रा थार, जानें कब होगी लॉन्च June 13, 2020 at 01:20AM

नई दिल्ली महिंद्रा की बहुप्रतीक्षित ऑफरोडर की लॉन्चिंग कंपनी कन्फर्म कर दी है। से अक्टूबर 2020 में पर्दा उठेगा। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. पवन गोयंका ने यह जानकारी साझा की है। इसक अलावा खबर है कि इस कार की अनॉफिशल बुकिंग शुरू हो गई है। इस कार के बारे में काफी समय से लगातार लीक्स सामने आ रहे हैं। कई बार कार की लीक तस्वीर भी सामने आ चुकी है। यह कंपनी की सबसे बहुप्रतीक्षित कारों में से एक है। टेस्टिंग के दौरान आ चुकी है नजर को पिछले कुछ समय में कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। कई टेस्टिंग मॉडल्स पर अलग-अलग तरह की क्लैडिंग दिखी है। नई थार की फाइनल डिजाइन अभी साफ नहीं हुई है, लेकिन इसका ओवरऑल प्रोफाइल मौजूदा मॉडल की तरह रहने की उम्मीद है। हालांकि, न्यू-जेनरेशन मॉडल की स्टाइलिंग मौजूदा मॉडल से अलग होगी। नई थार एसयूवी नए चेसिस और नए बॉडी पैनल के साथ आएगी। नई थार का इंजन और पावर नई महिंद्रा थार में बीएस6 कम्प्लायंट 2.2-लीटर डीजल इंजन मिलेगा, जो 140hp का पावर जेनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। इसके साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी है, लेकिन थार में इसे कुछ समय बाद शामिल किए जाने की उम्मीद है। इसके अलावा एसयूवी में नए 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का भी ऑप्शन मिलेगा। लीक तस्वीर में नई थार 18-इंच के ब्लैक अलॉय वील्ज के साथ है। एसयूवी में एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट भी मिलने की उम्मीद है। नई थार के कैबिन में फीचर्स की लंबी लिस्ट होगी। इनमें नए डिजाइन के डैशबोर्ड के साथ ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो के साथ टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में मल्टी-इन्फर्मेशन डिस्प्ले, मैन्युअल एसी, पावर फोल्डिंग विंग मिरर्स और मल्टीपल यूएसबी पोर्ट जैसी सुविधाएं होंगी।

No comments:

Post a Comment