Saturday, June 13, 2020

Citroen ला रहा धांसू इलेक्ट्रिक कार, 30 जून को लॉन्चिंग June 12, 2020 at 10:39PM

नई दिल्ली फ्रांस की ऑटोमोबाइल कंपनी ने अपनी e-C4 कार की लॉन्चिंग डेट की घोषणा कर दी है। कंपनी 30 जून को इस धांसू कार से पर्दा उठाएगा। कंपनी ग्लोबल लॉन्चिंग इवेंट में इस कार से पर्दा उठाएगी। कंपनी इस कार के इलेक्ट्रिक वर्जन के अलावा पेट्रोल और डीजल मॉडल भी बाजार में उतारेगी। कंपनी ने इस कार की लॉन्चिंग की घोषणा काफी पहले की थी पर कोरोना वायरस संक्रमण के चलते इसे लॉन्च नहीं किया जा सका। 2021 की शुरुआत में उपलब्ध होगी यह कार Citroen की यह कार अगले साल की शुरुआत में शोरूम्स तक पहुंच सकती है। इस इलेक्ट्रिक क्रॉसअवर की लॉन्चिंग में कोरोना वायरस आउटब्रेक के चलते देरी हुई है। कंपनी भारत में कई कार लॉन्च करने की तैयारी में हैं। C5 Aircross SUV की लॉन्चिंग का इंतजार सिट्रॉन की की इस कार को भी भारत में जल्द उतारा जा सकता है। कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में सिट्रॉन C5 aircross की टक्कर जीप कंपास, Hyundai Tucson और Kia SP2i SUV से होगी। यह SUV को तमिलनाडु के होसुर स्थित कंपनी के प्लांट में तैयार किया जाएगा और इसमें 95 फीसदी लोकल कंटेंट का इस्तेमाल होगा। ब्रैंड ने इंजीनियरिंग के लिए टाटा कंसल्टेंसी सर्विस (TCS) के साथ पार्टनरशिप की है। कंपनी 2021 में मेड-फॉर-इंडिया मॉडल लेकर आएगी।

No comments:

Post a Comment