Saturday, June 13, 2020

होंडा ने वापस बुलाईं 65 हजार से ज्यादा कारें, ये मॉडल्स हुए रिकॉल June 13, 2020 at 02:27AM

नई दिल्ली होंडा अपने 65,000 से ज्यादा वीकल्ज को रिकॉल कर रहा है। इन मॉडल्स के फ्यूल पंप में कुछ खामी सामने आई है जिसके चलते कंपनी इन्हें वापस बुला रही है। इस खामी के चलते गाड़ी का इंजन या तो रुक जाता है या स्टार्ट नहीं होता। यह खामी कंपनी के कई मॉडल्स में सामने आई है। यहां हम आपको बता रहे हैं कंपनी ने किस कार की कितनी यूनिट्स वापस बुलाई हैं। 20 जून से कंपनी प्रभावित मॉडल्स का फ्री रिप्लेसमेंट करेगी

इस कार 32,498 यूनिट्स कंपनी वापस बुला रही है। कार का साल 2018 का प्रॉडक्शन मॉडल वापस बुला रही है। सबसे ज्यादा इसी कार की यूनिट्स को कंपनी ने रिकॉल किया है।

इस कार का 2018 मॉडल रिकॉल किया गया है। अमेज के बाद सबसे ज्यादा यूनिट्स इसी कार के वापस बुलाए गए हैं। कार के कुल 16,434 यूनिट्स वापस बुलाए गए हैं।

इस कार का 2018 मॉडल रिकॉल किया गया है। कंपनी ने इस धांसू कार की 7,057 यूनिट्स रिकॉल की हैं जिन्हें 20 जून से रिप्लेस किया जाएगा।

इस कार की 7500 यूनिट कंपनी ने वापस बुलाई हैं। इस कार के 2018 मॉडल को कंपनी ने रिकॉल किया है। यह कंपनी की पॉप्युलर कार है।

इन कारों के अलावा कंपनी ने होंडा BR-V, होंडा Brio, और CR-V की भी कुछ यूनिट्स को रिकॉल किया है। इस तरह कंपनी ने कुल 65,651 यूनिट्स वापस बुलाई हैं।


No comments:

Post a Comment