Wednesday, June 3, 2020

सुजुकी के स्कूटर हुए महंगे, जानें नई कीमत June 03, 2020 at 03:17AM

नई दिल्ली मोटरसाइकल्स इंडिया के दोनों स्कूटर BS6 Access 125 और BS6 Burgman Street महंगे हो गए हैं। कंपनी ने दोनों स्कूटर्स की कीमत बढ़ा दी है। Access 125 की कीमत में 1,700 रुपये और Burgman Street की कीमत में 1,800 रुपये का इजाफा हुआ है। इस बढ़ोतरी के बाद ऐक्सेस स्कूटर का दाम 68,800 से 73,400 रुपये और का दाम 79,700 रुपये हो गया है। सुजुकी ने जनवरी में 64,800 रुपये की शुरुआती कीमत में ऐक्सेस 125 स्कूटर का बीएस6 मॉडल लॉन्च किया था। तब बीएस4 के मुकाबले बीएस6 ऐक्सेस 125 की कीमत करीब 6,500 रुपये ज्यादा थी। इसके बाद मार्च में कंपनी ने इस स्कूटर के दाम में 2,300 रुपये की बढ़ोतरी की थी। अब जून में एक बार फिर इसके दाम बढ़ गए। बीएस4 मॉडल के हिसाब से देखें, इसकी कीमत 10 हजार रुपये से ज्यादा बढ़ गई है। बर्गमैन स्ट्रीट स्कूटर की बात करें, तो जब इसका बीएस6 मॉडल लॉन्च हुआ था, तब स्कूटर की कीमत में 7 हजार रुपये की बढ़ोतरी हुई थी। अब एक बार फिर इस स्कूटर की कीमत में इजाफा हुआ है। पावर सुजुकी के इन दोनों स्कूटर्स में 125cc, फ्यूल-इंजेक्टेड सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 6750 rpm पर 8.7 ps की पावर और 5500 rpm पर 10Nm टॉर्क जेनरेट करता है। बर्गमैन स्ट्रीट सिर्फ एक वेरियंट, जबकि ऐक्सेस कुल पांच वेरियंट में उपलब्ध है। फीचर्स फीचर्स की बात करें, तो बर्गमैन स्ट्रीट स्कूटर में लग्जूरिअस एलईडी हेडलाइट और पोजिशन लैम्प, स्टैंडर्ड बॉडी माउंट विंड स्क्रीन, राइडर के लिए फ्लेक्सिबल फुट पोजिशन, सुजुकी ईजी स्टार्ट सिस्टम के साथ इंटीग्रेटेड इंजन स्टार्ट ऐंड किल और मल्टी-फंक्शनल फुल डिजिटल मीटर जैसे फीचर दिए गए हैं। वहीं, स्कूटर में आपको एलईडी हेडलैम्प, ईको असिस्ट इल्युमिनेशन, क्रोम एक्सटर्नल फ्यूल इनलेट, मल्टी-फंक्शन डिजिटल मीटर, सुजुकी ईजी स्टार्ट सिस्टम, वन पुश सेंट्रल लॉक सिस्टम, फ्रंट पॉकेट, लंबी सीट और लंबा फ्लोर बोर्ड जैसी सुविधाएं मिलेंगी।

No comments:

Post a Comment