Wednesday, June 3, 2020

Honda का बड़ा धमाका, लॉकडाउन में बेच डाले 1.15 लाख बाइक-स्कूटर June 02, 2020 at 10:51PM

नई दिल्ली मोटरसाइकल्स ऐंड स्कूटर्स इंडिया ने लॉकडाउन के दौरान बड़ा धमाका किया है। कंपनी ने मई में 1.15 लाख से ज्यादा बेच दिए। ने कहा है कि उसने मई में 54,820 टू-वीलर डिस्पैच भी किए हैं। इनमें 54 हजार घरेलू बाजार में, जबकि 820 टू-वीलर एक्सपोर्ट किए गए। इसके अलावा कंपनी ने लाखों की संख्या में टू-वीलर्स की सर्विसिंग की है। होंडा ने घोषणा की है कि मई में देश भर में कंपनी के वर्कशॉप पर 10.5 लाख से ज्यादा टू-वीलर्स की सर्विसिंग की गई है। दूसरी ओर, कंपनी ने बताया कि मई में होंडा के टू-वीलर्स की कुल बिक्री 6 लाख यूनिट पार कर गई। मई में लॉकडाउन नियमों में ढील के बाद अन्य कंपनियों की तरह होंडा मोटरसाइकल्स ऐंड स्कूटर्स इंडिया ने भी मैन्युफैक्चरिंग और बिक्री धीरे-धीरे शुरू कर दी है। कंपनी ने कहा है कि उसकी करीब 70 पर्सेंट डीलरशिप पर सेल्स ऐंड सर्विस फिर से चालू हो गई है। होंडा की लाइनअप में 7 बीएस6 टू-वीलरमई तक होंडा की लाइनअप कुल 6 बीएस6 टू-वीलर मौजूद थे, जिनमें तीन और तीन शामिल थे। 2 जून को कंपनी ने अपना 7वां बीएस6 टू-वीलर Honda CD 110 Dream लॉन्च किया। इसे दो वेरियंट- स्टैंडर्ड और डीलक्स में बाजार में उतारा गया है। इनकी कीमत क्रमश: 64,505 रुपये और 65,505 रुपये है। BS6 CD 110 Dream में सबसे बड़ा बदलाव इंजन में होंडा CD 110 Dream में सबसे बड़ा बदलाव इसके इंजन में हुआ है। बाइक में अब बीएस6 कम्प्लायंट 109.51cc, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। यह इंजन 7500 rpm पर 8.6hp की पावर और 5500 rpm पर 9.30 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। होंडा के अन्य बीएस6 टू-वीलर्स की तरह CD 110 Dream में भी साइलेंट-स्टार्ट फीचर मिलता है।

No comments:

Post a Comment