Tuesday, June 2, 2020

फॉर्च्यूनर हुई और महंगी, जानें कितने बढ़े दाम June 02, 2020 at 02:49AM

नई दिल्लीToyota की पॉप्युलर एसयूवी अब और महंगी हो गई है। कंपनी ने BS6 की कीमत 48 हजार रुपये बढ़ा दी है। कीमत में इजाफा एसयूवी के सभी वेरियंट में हुआ है। इसके साथ ही अब की कीमत 28.66 लाख से 34.43 लाख रुपये हो गई है, जबकि पहले यह कीमत 28.18 लाख से 33.95 लाख रुपये थी। टोयोटा ने फरवरी में बीएस6 कम्प्लायंट फॉर्च्यूनर लॉन्च की थी। तब कंपनी ने इसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं किया था, यानी बीएस6 में अपग्रेड करने के बाद भी इसे बीएस4 मॉडल वाली कीमत पर ही बाजार में उतारा गया था। अब कंपनी ने इस एसयूवी की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। अब के पेट्रोल मॉडल की कीमत 28.66 लाख और 30.25 लाख रुपये हो गई है। पेट्रोल मॉडल दो वेरियंट में आता है। वहीं, चार वेरियंट में उपलब्ध डीजल मॉडल की कीमत अब 30.67 लाख से 34.43 लाख रुपये हो गई है। नीचे देखें फॉर्च्यूनर की नई और पुरानी कीमत:
वेरियंट पुरानी कीमत नई कीमत
4×2 MT पेट्रोल 28.18 लाख 28.66 लाख
4×2 AT पेट्रोल 29.77 लाख 30.25 लाख
4×2 MT डीजल 30.19 लाख 30.67 लाख
4×2 AT डीजल 32.05 लाख 32.53 लाख
4×4 MT डीजल 32.16 लाख 32.64 लाख
4×4 AT डीजल 33.95 लाख 34.43 लाख
नोट: कीमत दिल्ली में एक्स शोरूम की हैं। पावर फॉर्च्यूनर 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन और 2.8-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन में आती है। पेट्रोल इंजन 5,200rpm पर 164 bhp की पावर और 4,000rpm पर 245Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प हैं। एसयूवी का डीजल इंजन 175 bhp की पावर और 420Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन हैं। फॉर्च्यूनर के फेसलिफ्ट मॉडल से जल्द उठेगा पर्दा टोयोटा अपनी इस पॉप्युलर एसयूवी का फेसलिफ्ट मॉडल लाने की तैयारी में है। फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट 4 जून को थाईलैंड में अनवील होने वाली है। नई फॉर्च्यूनर को भारतीय बाजार में इस साल के आखिर या अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। फेसलिफ्ट मॉडल में एसयूवी की डिजाइन और इंटीरियर में कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें ज्यादा पावरफुल 2.8-लीटर टर्बो-डीजल इंजन होगा।

No comments:

Post a Comment