Tuesday, June 2, 2020

150cc वाली पल्सर हुई महंगी, जानें नई कीमत June 02, 2020 at 01:41AM

नई दिल्लीBajaj महंगी हो गई है। कंपनी ने एक बार फिर इसकी कीमत 4,437 रुपये बढ़ा दी है। कीमत में इजाफे के बाद अब इसका नया दाम 90,003 रुपये हो गया है। Neon को नवंबर 2018 में 64,889 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। लॉन्चिंग के बाद से अब तक, इस मोटरसाइकल की कीमत 25,114 रुपये बढ़ चुकी है। साल 2018 में लॉन्चिंग के समय नियॉन सबसे सस्ती 150 cc मोटरसाइकल थी। साथ ही पल्सर रेंज की भी सबसे सस्ती बाइक थी। हालांकि, अब Pulsar 125 Neon बजाज के पल्सर रेंज की सबसे कम दाम की मोटरसाइकल है। पल्सर 150 नियॉन की कीमत में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी अप्रैल 2020 में 10,336 रुपये की हुई थी, जब इसे बीएस6 में अपग्रेड किया गया था। बाइक की कीमत में नई बढ़ोतरी को लेकर कंपनी ने फिलहाल कोई वजह नहीं बताई है। माना जा रहा है कि अप्रैल में बिक्री ठप रहने की वजह से बजाज ने यह कीमत बढ़ाई है, ताकि कंपनी को रफ्तार दी जा सके। पावर पल्सर 150 नियॉन में बीएस6 कम्प्लायंट 149.5cc, सिंगल-सिलिंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। यह इंजन 8,000 rpm पर 13.6 bhp की पावर और 6,000 rpm पर 13.4 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। नया इंजन काउल ने इस मोटरसाइकल में नया इंजन काउल दिया है। यह इंजन काउल वैसे ही ग्राफिक्स और कलर स्कीम के साथ आता है, जैसी पूरी बाइक है। पल्सर 150 नियॉन में इंजन काउल नया है, जबकि पल्सर रेंज की अन्य बाइक में यह पहले से मिलता है। मार्केट में इस बाइक की सीधी टक्कर TVS Apache RTR 160 से है।

No comments:

Post a Comment