Friday, June 12, 2020

CNG के साथ आई मारुति की धांसू कार, जानें कितनी है कीमत June 11, 2020 at 11:13PM

नई दिल्लीमारुति सुजुकी ने अपनी BS6 इंजन वाली कार सिलैरियो (BS6 Celerio) का S-CNG वेरियंट लॉन्च कर दिया है। यह कार दो वेरियंट में उपलब्ध होगी। S-CNG वेरिंयट की शुरुआती कीमत 5.60 लाख रुपये है। VXi वेरियंट 5.60 लाख और VXi (O) वेरियंट 5.68 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है। फ्लीट ऑपरेटर्स के लिए कंपनी ने Tour H2 वेरियंट भी लॉन्च किया है जिसकी कीमत 5.36 लाख रुपये होगी।

मारुति ने अपने मिशन ग्रीन मिलियन के तहत यह कार लॉन्च की है। इस मिशन की घोषणा कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2020 में की थी। कंपनी का अगले 2 साल में एक मिलियन यानी 10 लाख से ज्यादा ग्रीन वीकल्ज सेल करने की योजना है।

मारुति अब तक अपने मिशन ग्रीन मिलियन के तहत 10 लाख से ज्यादा ग्रीन वीकल्ज सेल कर चुकी है। इसमें CNG और स्मार्ट हाइब्रिड वीकल्ज भी शामिल हैं। कंपनी अगले दो साल में 10 लाख और ग्रीन वीकल्ज सेल करना चाहती है।

सेलेरियो के बेस वेरियंट (LXi) की कीमत 4.41 लाख रुपये है, जबकि इसके टॉप इंड ZXi (O) AMT वेरियंट की कीमत 5.67 लाख रुपये है। सेलेरियो के ये एक्स-शोरूम प्राइस हैं। सेलेरियो के BS4 वेरियंट के मुकाबले इसका BS6 वर्जन करीब 15 हजार से 24 हजार रुपये महंगा है।


No comments:

Post a Comment