नई दिल्लीBMW ने गुरुवार को भारतीय बाजार में नई BMW X6 लॉन्च कर दी। यह कूप-एसयूवी दो वेरियंट (xLine और M Sport) में बाजार में उतारी गई है। दोनों वेरियंट की कीमत 95 लाख रुपये है। इस नई एसयूवी में अभी सिर्फ पेट्रोल इंजन दिया गया है। उम्मीद है कि कुछ समय बाद इसमें डीजल इंजन का ऑप्शन दिया जा सकता है। नई BMW X6 में बड़ी ट्विन किडनी ग्रिल, ट्विन-पॉड एलईडी हेडलाइट्स, L-शेप LED टेल लाइट्स और स्लोपिंग रूफलाइन दी गई हैं। एसयूवी के xLine वेरियंट में ऐल्युमिनियम फिनिश ग्रिल, xLine स्पेसिफिक एयर इनलेट्स, ग्लॉस ब्लैक लेटरल ग्रिल्स, ऐल्युमिनिशन फिनिश के साथ एग्जॉस्ट टिप और एयर ब्रीथर सराउंड हैं। एसयूवी का M Sport वेरियंट M एरोडायनैमिक्स पैकेज के साथ आता है। इसमें अलग बंपर, साइड स्कर्ट्स, M बैज, ब्लू ब्रेक कैलिपर्स, M डोर सिल फिनिशर्स, M स्पेसिफिक पैडल्स व कार-की और M स्पोर्ट एग्जॉस्ट शामिल हैं। इंटीरियर बीएमडब्ल्यू की इस नई एसयूवी में 12.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 12.3-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इन्फोटेनमेंट iDrive टच, वॉयस कंट्रोल, गेस्चर कंट्रोल और ऐपल कारप्ले सपॉर्ट के साथ आता है। इसके अलावा इस शानदार एसयूवी में रेन-सेंसिंग वाइपर्स, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, पैनोरमिक रूफ ग्लास, 2.5-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और रियर व्यू कैमरा जैसे फीचर हैं। ऑप्शनल फीचर्सएसयूवी में सॉफ्ट क्लोज डोर, 4-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, BMW लेजर लाइट, स्टॉप और गो फंक्शन के साथ ऐक्टिव क्रूज कंट्रोल, हेड्स-अप डिस्प्ले और हार्मन कार्डन ऑडियो सिस्टम जैसे फीचर ऑप्शनल दिए गए हैं। पावर और रफ्तार नई BMW X6 में 3.0-लीटर, 6-सिलिंडर पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 5,500-6,500 rpm पर 335 bhp की पावर और 1,500-5,200 rpm पर 450 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है और यह ऑल-वील ड्राइव सिस्टम के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि यह कूप-एसयूवी मात्र 5.5 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।
No comments:
Post a Comment